Saturday, October 5, 2024

हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी , मुफ्त बिजली, एमएसपी समेत कई वादे

Haryana Congress manifesto :  Haryana Assembly elections 2024 के लिए कांग्रेस मे अपना घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी कर दिया है.

Haryana Congress manifesto में कांग्रेस के वादे 

पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में फ्री बिजली, फ्री इलाज, महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता, किसानों को न्यनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और राज्य में जातिगत जनगणना कराने जैसे बड़े वादे किए हैं. पार्टी ने ये घोषणा पत्र दिल्ली में जारी किया जिसमें हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और हरियाणा कांग्रेस कमेटी (HPCC) के अध्यक्ष उदय भान की मौजूद रहे .

मुफ्त बिजली

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हरियाणा के हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली और प्रदेश के लोगों को 25 लाख तक का मुफ्त इलाज देने की बात कही है. अपने मेनिफेस्टो के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी( Rahul Gandhi)  ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा है जिसमें बीजेपी पर जम कर निशाना साधा है . राहुल गाधी ने लिखा है कि “भाजपा ने एक दशक में हरियाणा से उसकी समृद्धि, उसके सपने और शक्ति छीन ली.’ वहीं अपने घोषणा पत्र की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ”कांग्रेस की आने वाली सरकार प्रदेश में  “दर्द के दशक” का अंत करेगी – हर हरियाणा वासी की उम्मीदों, आकांक्षाओं और ख्वाबों को पूरा करना हमारा संकल्प है.”

प्रदेश की हर महिला को मिलेगा 2000 रुपया प्रतिमाह की मदद

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की लाडली योजना, झारखंड की मैया सम्मान योजना औऱ महाराष्ट्र की ल़ड़की बहन योजन की तरह हरियाणा में भी 18 से 60 साल की महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह आर्थिक मदद के तौर पर देने का वादा किया है. कांग्रेस ने 500 रुपये में घरेलू एलपीजी भी देने का वादा किया है.

एमसपी का निर्धारण

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तरह ही फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी  (MSP) की गारंटी और फसलों केलिए तुरंत मुआवजा देने का वादा किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि किसान आयोग का गठन किया जायेगा साथ ही किसानों को डीजल पर सब्सिडी भी मिलेगी.

गरीबों को अपना घर और जमीन

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बंपर वादे करते हुए लिखा है कि राज्य में गरीब तबके से आने वाले परिवारों को 200 गज जमीन और दो कमरों वाला मकान भी देंगे.

घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बड़े वादे करते हुए कहा है कि अगर उनकी सरकार आई तो राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण भी करायेंगे. दरअसल कांग्रेस लगातार केंद्र से जाति आधारित गणना कराने की मांग कर रही है, ऐसे मे राज्यों मे खुद गणना कराने की बात बेहद महत्वपूर्ण है.

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र मे कहा कि वो क्रीम लेयर को बढ़ा कर 10 लाख करेगी.

इसके आलावा कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं के 2 लाख स्थायी और सरकारी नौकरियां देने का भी वादा किया है.

घोषमापत्र में राज्य को नशा मुक्त बनाने का भी वादा किया गया है.

ओल्ड पेशन स्कीम वापस लाने का वादा

कांग्रेस जो लगातार केंद्र सरकार से ओलेड पेंशन स्लीम को लागू करने की मागं कर रही है ,उन्होने राज्य में सरकार आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम  लागू करने का वादा किया है. इसके अलावा समाजिक न्याय को बढ़ाने के लिए दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन के तहत बुजुर्गों,विकलांगों और विधवा माताओं को 6000 रुपये देने का वादा किया है.

काफी रिसर्च के बाद बना है घोषणा पत्र – हुड्डा

घोषणापत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस क वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी का ये घोषणापत्र काफी रिसर्च और मेहनत से बनाया गया है.कई राज्यों से इंटपुट लिया गया है.

आपको बता दें कि हरियाणा के 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को एक ही तरण मे मतदान होगा. 8 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर चुनाव के बाद मतों की गणना होगी. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी,वहीं कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थी. इसके अलावा 20 सीटे जेजेपी ने और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news