Thursday, September 12, 2024

Har Ghar Tiranga Campaign के तहत सीएम मोहन यादव ने बोट क्लब पर लहराया तिरंगा, देश भक्ति गाना गाकर बांधा समा

Har Ghar Tiranga Campaign : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज भोपाल में बोट क्लब पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा हर घर तिरंगा अभियान से पूरे देश में देशभक्ति का अलग ही वातावरण बना हुआ है. देशभक्ति के स्वरों से गुंजायमान मध्यप्रदेश की धरती तिरंगामय हो गयी है. मेरी ओर से सभी को शुभकामनाएं.

 

Har Ghar Tiranga Campaign : बोट क्लब पर “एमपीटी लहर फास्ट रेस्टोरेंट का शुभारंभ 

मध्य प्रदेश मे आय सीएम डॉ. मोहन यादव ने हर घर में तिरंगा अभियान के लए तिरंगा यात्रा का शुभाऱंभ किया. इस यात्रा के शुभारंभ के लिए भोपाल के बोटक्लब पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रायल से  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, सांसद वीडी शर्मा, अलोक शर्मा, दर्शन सिंह समेत कई नेता उपस्थित रहे. बोट क्लब पर सीएम मोहन यादव ने हर घर तिरंगा अभियान की अंतर्गत बोट क्लब पर बने “एमपीटी लहर फास्ट रेस्टोरेंट” का भी शुभारंभ भी किया. स्वतंत्रता दिवस की थीम पर बने इस रेस्टोरेंट को लेकर सीएम ने कहा कि “एमपीटी लहर” स्वाद एवं शुद्धता के साथ अपनी पहचान बनाए, यही शुभकामनाएं हैं.

 सीएम ने देश भक्ति गीत गाकर बढाया लोगों का उत्साह

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर लोगों के बीच देश भक्ति गीत गाया और आजादी के इस पर्व को और उत्साह के सीथ मनाने के लिए लोगों के प्रोत्साहित किया. सीएम यादव ने लोगो के साथ मिलकर गाया – ये देश है वीर जवानों का ….

 भोपाल में कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव ने लोगो से अपील किया कि  देशवासी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी 9 से 15 अगस्त तक अपने घरों की छतों पर तिरंगा फहरायें और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का हिस्सा बनें. ये अभियान उन अमर शहीदों के प्रति हमारी कृतज्ञता जताने का एक  माध्यम है, जिन्होंने भारत  मां  के सम्मान और स्वाभिमान के लिए अपना  सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. सीएम यादव ने कहा कि  तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी http://harghartiranga.com पर जरूर अपलोड करें.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news