Thursday, September 12, 2024

केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का किया फैसला – गृह मंत्री अमित शाह

Five new districts in Ladakh , नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का एलान कर दिया है. इनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है.

Five new districts in Ladakh :  लद्दाख के लोगों के लिए हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – गृह मंत्री 

नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। हम हर नुक्कड़ और गली में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

गृह मंत्री ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण के अनुसरण में, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का निर्णय लिया है. नए जिले, अर्थात् ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट करके लिखा है -लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है. ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान दिया जाएगा, जिससे लोगों को सेवाएं और अवसर और भी करीब मिलेंगे.वहां के लोगों को बधाई.”

PM Tweet on laddhakh new 5 district
PM Tweet on laddhakh new 5 district

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news