Tejashwi Yadav Bungalow : बिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चोरी के आरोप लगे हैं. तेजस्वी यादव पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने जब सरकारी बंगला खाली किया तो वहां लगे कई सामान अपने साथ लेकर चले गये. भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने पूर्व सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव ने 5 देशरत्न मार्ग का सरकारी आवास खाली किया तो वो अपने साथ उस सरकारी आवास से पलंग, एसी और यहां तक कि एक बेसिन भी निकाल कर ले गए.
Tejashwi Yadav Bungalow : सरकारी बंगले से सामान गायब,सियायत गर्माई
अब तक बिहार बाढ़ के दौरान बाढ़ पीडियों की मदद से दूर रहने का आरोप झेल रहे तेजस्वी यादव के लिए अब नया विवाद तैयार हो गया है. बिहार में अब इस बात पर सियासत गर्मा गई है कि तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगला खाली करते हुए सरकारी सामान भी निजी सामान के साथ बंगले से निकाल लिया. बीजेपी का आरोप है कि तेजस्वी यादव बंगले से जाते समय यहां से पलंग , एसी और बेसिन तक निकाल कर ले गये. दरअसल हाल ही में तेजस्वी यादव ने 5 देश रत्न मार्ग के उस बंगले को खाली किया है जिसमें वो उप मुख्यमंत्री रहने के दौरान रह रहे थे.
5 देशरत्न मार्ग आवास से जिम का सामान भी गायब – बीजेपी
बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल का कहना है कि तेजस्वी यादव ने सरकारी आवास के अंदर मौजूद जिम से भी सामान भी गायब कर दिया है. बैडमिंटन कोर्ट से फ्लोर तक निकाल लिया गया है.इतना ही नहीं,बाथरूम से नल की टोंटी तक गायब होने का आरोप लगाया है. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि पार्टी जल्द ही भवन निर्माण विभाग से मिलकर उन सामानों की लिस्ट जारी करेगी, जो सरकार की तरफ से यहां लगाये गये थे.
पलंग एसी के साथ बंगले से गमला भी गायब
वर्तमान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निजी सचिव ने भी आरोप लगाया है कि सरकारी आवास से कई महत्वपूर्ण सामान गायब हैं, यहा तक कि पलंग एसी के साथ साथ गमले भी तेजस्वी यादव अपने साथ लेकर चले गये हैं.
ये आवास अब वर्तमान डिप्टी सीएम को हुए है आवंटित
5 देश रत्न मार्ग का सरकारी आवास, जिसमें अब तक पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रह रहे थे, वो बंगला अब वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को एलॉट किया गया है. तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले ही बंगाल खाली किया है. सामान गायब होने का ये मामला तब सामने आया है, जब सम्राट चौधरी के बंगले में शिफ्ट होने से पहले इसका मुआय़ना किया गया.