अजय कुमार, भागलपुर
भागलपुर :सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगनिया फतेहपुर में मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर व ई- रिक्शा के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर (Accident) हो गई. घटना में टोटल पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर घायल का इलाज चल रहा है.
Accident में कुल चार लोग घायल
जानकारी के अनुसार बरौना से सुल्तानगंज के तरफ विक्रमशिला ट्रेन पकड़ने के लिए टोटो पर सवार होकर यात्री जा रहे थे. गंगनिया फतेहपुर के समीप हादसा हो गया. घटना में कुल चार लोग जख्मी है. जिसमें घायल कुमकुम कुमारी की हालत गंभीर है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घायल लोगों की पहचान संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी, कुमकुम कुमारी शामिल है. सभी विक्रमशिला ट्रेन पकड़ने के लिए सुल्तानगंज से जा रही थी.तभी गंगानिया मोड के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई.
पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची. सुलतानगंज पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराकर बेहतर उपचार के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. सुलतानगंज थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर और ई रिक्शा के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है. ई रिक्शा और ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.