Saturday, October 5, 2024

Delivery executive murdered: कैश-ऑन-डिलीवरी पर किया आईफोन ऑर्डर, पैसे देने से बचने की डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की हत्या

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से कैश ऑन डिलीवरी विकल्प का उपयोग करके एक ढेड़ लाख का एप्पल आईफोन ऑर्डर किया और फिर 1.5 लाख रुपये देने से बचने के लिए डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की हत्या (Delivery executive murdered) कर दी.
इसके बाद आरोपियों ने डिलीवरी एजेंट के शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया. अधिकारी शव को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

फ्लिपकार्ट के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की हत्या

पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने बताया कि गजानन ने फ्लिपकार्ट से करीब 1.5 लाख रुपये का आईफोन मंगवाया था और सीओडी (कैश ऑन डिलीवरी) भुगतान का विकल्प चुना था. डिलीवरी करने वाला व्यक्ति, जिसकी पहचान निशातगंज के भरत साहू के रूप में हुई है, फोन देने के लिए गजानन के घर गया था. आरोपी और उसके साथी ने डिलीवरी एजेंट की हत्या कर दी और शव को इंदिरा नहर में फेंक दिया. पुलिस ने बताया, “23 सितंबर को डिलीवरी बॉय, निशातगंज का भरत साहू, उसके घर फोन देने गया था, जहां गजानन और उसके साथी ने उसकी हत्या कर दी. साहू का गला घोंटने के बाद उन्होंने उसके शव को एक बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया.”
पीड़ित के दो दिन तक वापस न आने पर उसके परिवार ने 25 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

Delivery executive murdered: कैसे पकड़े गए आरोपी?

पुलिस ने बताया कि उन्होंने साहू के फोन के ज़रिए उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया. उन्होंने साहू के दोस्त आकाश से पूछताछ की जिसने अपराध कबूल कर लिया.
डीसीपी ने बताया, “जब भरत कुमार घर नहीं लौटा तो उसके भाई ने चिनहट थाने में उसके लापता होने की एफआईआर दर्ज कराई. घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस डेटा की जांच की, जिसमें प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई कि घटना अनहोनी थी. साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने घटना के सिलसिले में आकाश नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.”
भारत में एप्पल आईफोन बेहद लोकप्रिय हैं. कंपनी केवल प्रीमियम एप्पल फोन बेचती है, जिनकी कीमत आकर्षक होती है. कंपनी ने हाल ही में भारत में अपनी एप्पल आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की है.

ये भी पढ़ें-Chhattisgarh government: खरीफ सीजन में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की है…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news