Wednesday, September 11, 2024

Uttarakhand tunnel collapse: सोमवार को मिली ‘बड़ी सफलता’ के बाद सुरंग में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने

मंगलवार सुबह उत्तराखंड से अच्छी ख़बर आई. उत्तरकाशी में ढही सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों की पहली तस्वीरों के सामने आने से लोगों ने राहत की सांस ली. सोमवार को बचावकर्मियों ने ध्वस्त सिल्क्यारा सुरंग के मलबे के माध्यम से छह इंच चौड़ी पाइपलाइन को धकेला. सुरंग ध्वस्त होने के बाद से मिली ये पहली सफलता थी जिसके जरिए नौ दिनों से अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बड़ी मात्रा में भोजन की आपूर्ति करने में मदद मिली.


सीएम धामी ने पोस्ट की श्रमिकों की तस्वीरें

वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सुरंग में फंसे श्रमिकों की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है. सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं.”

मज़दूरों के लिए नाश्ता भेजने की तैयारी

सोमवार शाम सुरंग में फंसे मजदूरों को खिचड़ी भेजी गई थी. वहीं मंगलवार सुबह उत्तरकाशी के सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के लिए नाश्ता तैयार किया जा रहा है. बोतलों में भर के 6 इंच की पाइपलाइन के जरिए मजदूरों तक खाना पहुंचाया जाएगा.

आगे के बचाव कार्य के लिए DRDO ने भेजा दक्ष

आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए अब रक्षा अनुसंधान विकास संगठन की रोबोटिक्स टीम ने रिमोटली संचालित वाहन (आरओवी) दक्ष को भेजा है. उपकरण विशेष रूप से मोटर चालित पैन-टिल्ट प्लेटफॉर्म पर उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो जोखिम भरे इलाके तक पहुंचने में मदद कर सकता है. हलांकि इन रोबर्ट को दुर्घटना स्थल तक पहुंचाने के लिए BRO के द्वारा अप्रोच रोड तैयार की जा रही है क्योंकि ये रेतीले रास्ते पर नहीं चल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-IFFI 2023 Goa में शुरु हुआ 54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल,हॉलिवुड-बॉलीवुड से जुटे सितारे,270 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news