Tuesday, June 24, 2025

क्या मुनमुन दत्ता करेंगी बिग बॉस हाउस में एंट्री?, कई बार मिल चुका है ऑफर

- Advertisement -

Munmun Dutta: जब से सुपरस्टार सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन की वापसी की पुष्टि हुई है, तब से इस शो को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि कलर्स टीवी का ये रियलिटी शो जल्द ही शुरू हो सकता है. इसी बीच, शो में नजर आने वाले संभावित कंटेस्टेंट के नामों पर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. अब खबर आ रही है कि पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता भी इस बार ‘बिग बॉस’ के घर का हिस्सा बन सकती हैं.

बिग बॉस के सीजन 19 में मेकर्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को नहीं बल्कि सिर्फ एक्टर्स को शामिल करना चाहते हैं और यही वजह है कि वो टीवी और फिल्मों के ऐसे एक्टर्स को अप्रोच कर रहे हैं, जो उन्हें अच्छा कंटेंट दे पाएं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हमेशा की तरह इस बार भी बिग बॉस की टीम ने मुनमुन को संपर्क किया है. दोनों के बीच बातचीत चल रही है. लेकिन अब तक मुनमुन ने इस शो में शामिल होने के लिए हां नहीं कहा है.

कई बार मिल चुका है बिग बॉस का ऑफर
पिछले 10 सालों से मुनमुन दत्ता ‘बिग बॉस’ के लिए अप्रोच किया जा रहा है. लेकिन अक्सर वो इस शो में शामिल होने से इनकार कर देती हैं. अब इस बार मुनमुन शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा. हालांकि, इस खबर ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है, और मुनमुन दत्ता को लेकर खूब चर्चा हो रही है.

विवादों से भी रहा है ‘बबीता जी’ का नाता
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बबीता जी’ का किरदार निभाकर मुनमुन दत्ता ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन उनका नाम कुछ विवादों से भी जुड़ा रहा है. उनकी निजी जिंदगी में उम्र में 10 साल छोटे को-स्टार राज अनादकट के साथ उनके रिश्ते और गुपचुप सगाई की खबरें भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

‘बिग बॉस 19’ में कौन-कौन आ सकता है नजर?
‘बिग बॉस 19’ में फिलहाल जिन सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है, उनमें डेजी शाह, ‘बालिका वधू’ फेम शशांक व्यास, शरद मल्होत्रा, टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल राम और गौतमी कपूर, खुशी दुबे और मून बनर्जी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, होस्ट सलमान खान जून के आखिर तक ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. यानी कलर्स टीवी का ये शो जुलाई में टीवी पर ऑन-एयर हो जाएगा, जिसके बाद फैंस को घर के अंदर होने वाले ड्रामे का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news