Wednesday, December 10, 2025

ऑक्सीजन मास्क पहनकर अक्षय खन्ना ने Dhurandhar में किया ऐसा डांस, सबकी निगाहें ठहर गईं

धुरंधर | रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने 4 दिनों में ही धुआं उठा दिया है. वीक डेज में फिल्म का कलेक्शन कम हुआ है, पर उतना भी नहीं कि मेकर्स को टेंशन करनी पड़ जाए. क्योंकि यहां पांच ‘धुरंधरों’ के चाहने वाले थिएटर्स में पहुंचने को मजबूर हो गए हैं. वैसे कुछ भी कहा जाए- पर पूरी फिल्म एक तरफ और अक्षय खन्ना का वो डांस एक तरफ, जिसने भौकाल काटा हुआ है. हाल ही में पता लगा था कि रहमान डकैत बने अक्षय के डांस को किसी ने कोरियाग्राफ नहीं किया था. उन्होंने आदित्य धर से पूछा था कि वो कुछ एकस्ट्रा जोड़ सकते हैं और उनसे हामी मिलते ही यह डांस आ गया. पर इस शूट के दौरान एक्टर की तबीयत काफी बिगड़ गई थी |

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ कई अलग-अलग लोकेशन पर शूट की गई है. जिसमें लद्दाख भी शामिल है. अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की फिल्म से क्लिप वायरल भी हुए थे. पर लोकेशन पर पहुंचते ही उन्हें कई चीजें सूट नहीं हुई, जिसका नतीजा यह निकला कि उन्हें ऑक्सीजन मास्क के जरिए ही पूरी शूटिंग करनी पड़ी थी. खासकर बलूच के लोगों से मिलने और डांस करने वाला हिस्सा. कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने एक धांसू किस्सा शूट के वक्त का शेयर किया है. जिसे जानने के बाद आप अक्षय खन्ना के और फैन हो जाएंगे |

अक्षय ने ऐसे शूट किया डांस, लगा था ऑक्सीजन मास्क

‘धुरंधर’ का गाना पूरे इंटरनेट पर छा गया है. अक्षय खन्ना ने FA9LA गाने में जैसी एंट्री ली है, वो हर तरफ वायरल हो रहा है. जब रहमान डकैत बलूचिस्तान में एक सेलिब्रेशन में एंट्री करता है. वैसे तो गाना बहुत ही कैची है और लगातार उसकी रील शेयर की जा रही हैं. इसी बीच फिल्म के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताया कि- डायरेक्टर आदित्य धर ने लद्दाख में बलूचिस्तान वाले सीन को सेटअप किया था | इस खूबसूरत जगह में हाई-एल्टीट्यूड सिकनेस काफी होता है, इसलिए शूट या फिर घूमने आए लोगों को पहले दिन सिर्फ आराम करने की सलाह दी जाती है. पर शूटिंग के लिए पहुंचे अक्षय खन्ना भी इससे बच नहीं पाए. एक्टर को ऑक्सीजन मास्क और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ा |

कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताया कि, अक्षय अपने साथ एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर रखते थे | जब यह गाना शूट किया जा रहा था, तो उनका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया था. इसलिए, हर शॉट के बाद वो ऑक्सीजन मास्क लगा लेते थे. इस सीन को शूट करने के बाद घर लौट गए थे |

खुद तैयार किया था डांस

हाल ही में विजय गांगुली ने बताया कि अक्षय खन्ना ने खुद ही वो डांस किया है. पहले से कुछ भी कोरियोग्राफ नहीं किया गया था. वो कहते हैं- ”उन्हें अंदर आना था, डांसर्स के बीच से गुजरते हुए बैठना था | सीन का मूड और डांसर्स की परफॉर्मेंस देखकर अक्षय ने कहा, जब वह अंदर आएंगे तो थोड़ा डांस करेंगे. किसी को नहीं पता था कि वह क्या करने वाले हैं. अक्षय सीन में आए, वहीं से इसे आगे बढ़ाया, और अपने आप परफॉर्म किया |

Latest news

Related news