Sunday, December 3, 2023

Animal: अपनी फिल्म का टीजर बुर्ज खलीफा पर देख खुश हुए रणबीर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

एनिमल फिल्म का टीज़र हालही में रिलीज़ हुआ था जो बेहद ही शानदार था और अब फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं. Ranbir Kapoor की ‘एनिमल’ फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म को लेकर जो ताजा चर्चाएं है वो हैं फिल्म की स्टार कास्ट दुबई दौरा.

 

Ranbir Kapoor
                                                Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor बुर्ज खलीफा की फोटो -वीडियो बनाते हुए दिखे

आपको बता दें, रणबीर कपुर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का टीजर दुबई के बुर्ज खलीफा पर देखने को मिला. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तहलका भी मचा रहा है. इस टीजर को देखने वालों में खुद फिल्म के स्टार्स बॉबी देओल और रणबीर कपूर भी थे. दुबाई के रोशनी से भरे शहर में हिंदी फिल्म का ये टीज़र देखना लोगों के लिए काफी खास अनुभव रहा. हलांकि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान और जवाब दोनों के टीजर बुर्ज खलीपा पर नज़र आए थे.

इसलिए 60 मिनट के टीज़र को बुर्ज खलीफा पर देखना कितना खास होगा इसका अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि खुद Ranbir Kapoor भी अपने फोन में इस मौके को कैप्चर करते नज़र आए. वह बुर्ज खलीफा की फोटो -वीडियो बनाते हुए दिखे. रणबीर की आंखों में अलग ही चमक और चेहरे पर खुशी देखने को मिली. वहीं बॉबी देओल भी फिल्म का टीजर देख बेहद खुश नजर आए. बुर्ज खलीफा पर अपनी फिल्म के टीजर को देख उनके मुंह से सिर्फ वाह निनक गया. फैंस भी अपने आप पसंदीदा स्टार को देश कमेंट करने से रोक नहीं पाए. अपने फेवरेट स्टार्स को इस तरह खुश देख वो भी बेहद खुश हुए.

बता दें, एनिमल में रणबीर-बॉबी के साथ अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी हैं. इस फिल्म को 1 दिसंबर को उनके फैंस बड़े परदे पर देख सकते हैं. वैसे इसी दिन विक्की कौशल की सैम बहादुर फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है.

ये भी पढ़ें- DeepFake: रश्मिका ,ऐश्वर्या और सारा के बाद Kajol हुई डीपफेक की शिकार ,वीडियो…

 

Latest news

Related news