रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले बेहद रोमांचक रहा, जिसमें कड़ी टक्कर के बाद गौरव खन्ना ने इस सीज़न का खिताब अपने नाम कर लिया। फिनाले के दौरान गौरव ने दर्शकों का दिल जीतते हुए ट्रॉफी के साथ शानदार नकद पुरस्कार भी हासिल किया।
शो के पूरे सीज़न में गौरव अपनी शांत रणनीति, स्पष्ट सोच और मजबूत गेमप्ले के लिए चर्चा में रहे। फैंस ने भी सोशल मीडिया पर लगातार उनका समर्थन किया, जिसके चलते वोटिंग में उन्होंने बढ़त बनाई।
फिनाले की रात जजों और दर्शकों ने गौरव की जीत को योग्य बताया। गौरव ने ट्रॉफी उठाते हुए कहा कि यह जीत उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है और उन्होंने अपने सभी समर्थकों का आभार जताया।
बिग बॉस 19 का यह सीज़न मनोरंजन, विवाद और भावनाओं से भरपूर रहा और गौरव खन्ना की जीत के साथ शो का समापन यादगार बन गया।

