Wednesday, November 12, 2025

आर्यन खान के बर्थडे पर ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ स्टार रजत बेदी का खास मैसेज वायरल

- Advertisement -

मुंबई: शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में आर्यन की पहली निर्देशित सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस भी मिला। वहीं आज आर्यन के जन्मदिन पर एक्टर रजत बेदी और राघव जुयाल ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

रजत का पोस्ट
रजत बेदी ने इंस्टाग्राम पर आर्यन के साथ एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों काले कपड़ों में दिख रहे हैं। रजत ने तस्वीर के साथ लिखा, 'एक सितारा पैदा हुआ, एक चिंगारी जो इतनी तेज थी कि हर सपने को रोशनी में बदल देती है। सपने, जुनून और सच्चे दिल के साथ, दुनिया बहुत बड़ी लगती है। शुक्रिया, आर्यन।'

रजत ने आर्यन को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
रजत ने आगे लिखा, 'आज खुशी और प्यार तुम्हारे साथ हो, जैसे मोमबत्तियां जल रही हों और दिल बोल रहे हों— जन्मदिन मुबारक, आर्यन! तुम चमक रहे हो, और तुम्हारा सफर अभी शुरू हुआ है। अब मेरे जीवन का ये छोटा सा हिस्सा खुशी है।'

आर्यन का करियर 
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' एक ड्रामा वेब सीरीज है। इसे आर्यन खान ने निर्देशित और सह-लिखित किया है। यह आर्यन के करियर की पहली निर्देशित वेब सीरीज है। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह एक महत्वाकांक्षी नए अभिनेता की कहानी बताती है, जो हिंदी फिल्म उद्योग में सफलता पाने की कोशिश कर रहा है और नेपोटिज्म जैसे मुद्दों का सामना करता है। इस सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल और सहर बंबा लीड रोल में नजर आए।

राघव जुयाल का पोस्ट
राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आर्यन खान के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया। जिसमें वह दोनों समंदर किनारे साथ में एक राइड का मजा लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ राघव ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो भाई। आप नंबर वन हो…' राघव जुयाल ने भी आर्यन की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अहम भूमिका निभाई है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news