Sunday, December 22, 2024

यूट्यूबर एल्विश यादव ने एक और वीडियो किया जारी, अब यूपी पुलिस को लेकर दिया बड़ी बयान

अकसर अपने बयानों और वीडियोस को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मशहूर यूटूबेर Elvish Yadav का नाम हाल ही में साँपों के ज़हर की तस्करी और रेव पार्टी आयोजित करने जैसे मामलों में सामने आए था. इस मामले में कार्रवाई के तहत जयपुर से एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद नोएडा पुलिस को चुनौती देने वाले मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने अब एक और वीडियो जारी कर यूपी पुलिस के बारे में बड़ा बयान दिया है.

Elvish Yadav ने यूपी पुलिस की तारीफ की 

बयान क्या है ये बताने से पहले आपको बता दें हाल ही में साँपों के ज़हर मामले में एल्विश यादव की खूब आलोचना हुई थी. पुलिस का कहना था कि सभी सबूत उनके खिलाफ है. जिसे लेकर एल्विश यादव ने मीडिया पर भी झूठ फैलाने और उन्हें डिफैम करने जैसे आरोप लगाए थे. इसी कड़ी में अब एल्विश ने यूपी पुलिस को लेकर एक वीडियो जारी किया जिसमें एल्विश ने यूपी पुलिस की तारीफ की है और वीडियो में एल्विश ने कहा यूपी पुलिस अच्छी है और पुलिस ने मामले में हर संभव सहयोग करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Budget session: विधानसभा में विपक्ष का चुनावी बांड मुद्दे पर प्रदर्शन, कहा-बीजेपी को देना होगा जवाब, करेंगे विधानसभा में चर्चा की मांग

शनिवार को एल्विश ने वीडियो जारी कर पीएफआई संस्था के सदस्यों पर उगाही करने का आरोप भी लगाया था. वीडियो में पुलिस को खुली चुनौती दी थी कि रेव पार्टी में शामिल होने की बात को साबित कर दे तो वह नाचेंगे. एल्विश यादव ने अपने व्लॉग्स चैनल पर 14 मिनट 26 सेकेंड का अब वीडियो अपलोड किया है. उसमें वह मां से बातचीत करते हुए कहा रहा कि वर्ष 2024 में कुछ नया है. इस साल उसे गुस्सा बहुत आ रहा है. मां ने कहा कि मार्च के बाद सब अच्छा होगा. कार में दोस्तों के साथ चलते हुए वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि मीडिया में मेरा सांप कांड अच्छे से चल रहा है.

दो नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था

एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए वह कहते है कि कई लोग कह रहे हैं कि मैंने संपेरे के मामले में नोएडा के डीएसपी का तबादला करा दिया. हमने कहां ट्रांसफर कराया. यूपी पुलिस अच्छी है. पुलिस ने मुझे सहयोग करने के लिए बुलाया था और मैं गया भी था. अपनी बात कहकर चले आए और यहाँ फिर एक बार एलवीश ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि इस केस से उसका कोई वास्ता नहीं है. बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ दो नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news