Saturday, October 12, 2024

Election 2023 :छत्तीसगढ़ और मिज़ोरम में आज विधानसभा चुनाव

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव Election 2023 की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही मिजोरम की सभी 40 सीटों पर भी मतदान होंगे. किसी भी तरह के उत्पात से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं.

Election 2023
Election 2023

क्या कहती हैं सीटें-Election 2023

छत्तीसगढ़ की 20 सीटों में कई सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन में हैं. 20 सीटों में से 12 अनुसूचित जनजाति के लिए और एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं.वही मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं और यहां एक ही चरण में मतदान पूरा हो जाएगा. छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी. बाकी सीटों पर मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. वहीं मिजोरम में वोटिंग 7 बजे शुरू होगी और 4 बजे तक चलेगी.

20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार

वहां के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में टोटल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं.मतलब 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news