Thursday, December 5, 2024

Maharashtra CM : ‘पीएम मोदी का फैसला स्वीकार’, सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे ने डाले हथियार

Maharashtra CM : महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह महायुति गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को स्वीकार करेंगे.

एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को परिवार का मुखिया बताया

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी को परिवार का मुखिया बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व को उन्हें सरकार बनाने में बाधा नहीं समझना चाहिए.
उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई दिक्कत आती है तो अपने मन में कोई संदेह न रखें और जो भी फैसला लेंगे, वह मुझे मंजूर है. आप हमारे परिवार के मुखिया हैं.” उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से कहा है कि वे मुझे बाधा के तौर पर न देखें. वे जो भी फैसला लेंगे, मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा.”
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि उनकी पार्टी इस प्रतिष्ठित पद के संबंध में भाजपा नेतृत्व द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय का समर्थन करेगी.

कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना- एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि उनका फैसला उन पर और शिवसेना पर बाध्यकारी होगा. शिंदे ने कहा कि उन्होंने एक आम आदमी की तरह काम किया है और कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना.
उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा तय किया था कि जब मैं सत्ता में आऊंगा, तो मैं इसे जनता को लौटा दूंगा… क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से आया हूं, इसलिए मैं राज्य के लोगों के दर्द और कठिनाइयों को समझ सकता हूं.” उन्होंने कहा कि एक सीएम के रूप में उन्होंने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और पीएम मोदी के आदर्शों को आगे बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, “मैं पिछले 2.5 वर्षों में किए गए सभी कार्यों से बहुत संतुष्ट हूं. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो परेशान हो जाते हैं, हम ऐसे लोग हैं जो लड़ते हैं, लोगों के लिए लड़ते हैं.”

मैं जो भी काम करूंगा, महाराष्ट्र के लोगों के लिए करूंगा-शिंदे

उन्होंने कहा, “मैं जो भी काम करूंगा, महाराष्ट्र के लोगों के लिए करूंगा. महत्वपूर्ण यह नहीं है कि मुझे क्या मिलता है, बल्कि यह है कि राज्य के लोगों को क्या मिलता है.”
एकनाथ शिंदे आज बाद में दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. महायुति के सभी सहयोगियों की पीएम मोदी और शाह के साथ बैठक भी प्रस्तावित है.

बीजेपी ने शिंदे को कहा धन्यवाद

इस बीच, महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने सीएम पद पर अपने रुख के लिए एकनाथ शिंदे को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “उन्होंने हमेशा हमारे केंद्रीय नेतृत्व का सम्मान किया है और उनकी बात मानी है. उन्होंने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के हर निर्देश का पालन किया है. उन्होंने एक सच्चे महायुति नेता के रूप में काम किया है. हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद और बधाई देते हैं.”
शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस महाराष्ट्र में शीर्ष राजनीतिक पद कौन लेगा, इस पर महायुति गठबंधन के भीतर गहन बातचीत की खबरों के बीच हुई. एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दोनों ही इस पद के लिए दावेदारी कर रहे थे.

शिवसेना ने बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की व्यवस्था का हवाला देते हुए इस पद की मांग की थी, जहां गठबंधन में छोटे साझेदार होने के बावजूद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. हालांकि, भाजपा ने कहा कि बिहार का फॉर्मूला महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-Sambhal violence: उत्तर प्रदेश सरकार नुकसान की भरपाई के लिए ‘पत्थरबाजों’ के पोस्टर लगाएगी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news