Wednesday, January 15, 2025

शिवसेना संजय राउत को हिरासत में लेने की तैयारी

शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पर आज सुबह 7 बजे से ED की छापेमारी चल रही है. संजय राउत पर पात्रा चॉल जमीन के मामले में 1200 करोड़ के  मनीलॉन्ड्रिं

ग का केस चल रहा हैं.सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशायल (ED) शिवसेना सांसद  संजय राउत को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है.हलांकि जब से  ED की टीम संजय राउत के घर “मैत्री” पहुंची है उनके घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं.

दरअसल जब से महाराष्ट्र में सरकार बदली है,पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी लोग वर्तमान बीजेपी-शिवसेना सरकार की रडार पर हैं. ED की टीम के संजय राउत के घर पर पहुंचने के बाद बीजेपी नेता कीरीट सौमैय्या ने कहा कि अब संजय राउत को हर सवाल का जवाब देना ही होगा चाहे वो 12 सौ करोड़ का पात्रा चॉल घोटाला हो या यूनिटेक PACL बिल्डिंग घोटाला हो सबका जवाब देना होगा.

बीजेपी नेता के बयान से साफ है कि वर्तमान सरकार के आने से पहले उद्धव ठाकरे की अगुवाई में चल रही महाविकास अघाड़ी की  सरकार में बीजेपी को जो-जो शिकायतें रही थीं,अब उनके निबटारे का सिलसिला महाराष्ट्र में शुरु हो गया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत के दादर स्थित एक फ्लैट को सील कर दिया है.बताया जा रहा है कि संजयय राउत ने ये फ्लैट  83 लाख रुपये में खरीदा था और इसी फ्लैट को खरीदने के लिए अपनी पत्नी वर्षा के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था.

संजय राउत के घर पर जांच कर रहे अधिकारियो के हवाले से कहा जा रहा है कि राउत पूछताछ और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं,इसलिए उन्हें  हिरासत में लिने की तैयारी हो रही है.राउत के घर पर पहुंची ED की टीम मे दस लोग हैं जो लगातार घर में तलाशी ले रहे हैं और पूछताछ भी कर रहे हैं. राउत के अलावा उनके परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ हो रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत को ED ने  इसी मामले में  पूछताछ के लिए 27 जुलाई को बुलाया था, राउत के ED दफ्तर नहीं पहुंचने पर आज अधिकारी उनके घर पर पहुंचे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news