Wednesday, February 12, 2025

Kanwar Yatra : मेरठ-बागपत में कांवडियों पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा, गूंजा बोल बम का जयकारा

Kanwar Yatra  : देशभर में सावन के पवित्र महीने में शिवभक्त कांवर लेकर यात्रा अपने आराध्य भगवान शिव को जल समर्पित करने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में दिल्ली , हरियाणा, राजस्थान और दूसरे इलाकों से आ रहे शिवभक्त मेरठ बागपत के रास्ते हरिद्वार पहुंच रहे हैं. यहां से जल लाकर अपने आराध्या को समर्पित कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इम शिवभक्त कांवरियों के स्वागत और सत्कार के लिए विशेष व्यवस्था की है. रास्ते में पैदल चल रहे कांवडियों पर पुष्प वर्षा करके उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है.

Kanwar Yatra में मेरठ बागपत रास्ते पर लगातार पुष्प वर्षा 

योगी सरकार के निर्देश पर लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई. गुरुवार को मेरठ में जहां डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर फूल बरसाए थे तो वहीं शुक्रवार को श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे और आईजी नचिकेता झा ने मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर और बागपत में पुरा महादेव मंदिर में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की.अधिकारियों ने पुष्प वर्षा के साथ ही मंदिर परिसर का सर्वेक्षण भी किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.

बोल बम के नारे से गूंजा सारा माहौल 

हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होते देख कावंडिये खुशी से झूम उठे और बोल बम बोल बम के नारे लगाने लगे. इससे पूर्व गुरुवार को मेरठ के डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताड़ा ने भी मेरठ के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग, पल्लवपुरम, सिवाय टोल प्लाजा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी. बुधवार को भी मेरठ में कांवड़ियों पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा की गई थी. पुष्प वर्षा के साथ समूचे कांवड़ यात्रा मार्ग पर योगी सरकार के द्वारा की गई व्यवस्था पर कांवड़ियों ने खुशी जताई और सीएम योगी का धन्यवाद.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news