Saturday, October 5, 2024

बीजेपी नेता डॉ.रोहित सक्सेना बने सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के नामित चेयरमैन

Social Justice and Women Empowerment Board :  नई दिल्ली में सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड ने रविवार को अपनी दिल्ली शाखा का शुभारंभ हुआ. इस समारोह में सभा को संबोधित करते हुए बोर्ड के महानिदेशक  एन पी आनंद  जी ने कहा कि अब महिलाओं पर जुल्म  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा . सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड हर मजलूम कमजोर के साथ खड़ा है. कानून की जानकारी न होने के कारण हमारे गरीब मजदूर भाई न्याय से वंचित रह जाते हैं लेकिन सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड न्याय की एक पहल चला रहा है. भारत देश के कोने-कोने में न्याय की पहल चलाई जा रही है जिससे कोई मजलूम खास करके महिलाएं न्याय से संचित नहीं रहेगी, क्योंकि महिला हमारी मां है, महिला हमारी बहन है,महिला हमारी बेटी है.  जैसे कि आप सब जानते हैं आए दिन महिलाओं के साथ आए दिन कोई ना कोई घटना घट रही है. ये दर्दनाक है इसी के साथ अन्य राज्य से आए हुए बोर्ड के अन्य पदाधिकारी गणो ने न्याय से संबंधित अपने-अपने विचार रखे.

Dr. Rohit Saxena, Chairman, Social Justice and Women Empowerment Board
Dr. Rohit Saxena, Chairman, Social Justice and Women Empowerment Board

Social Justice बोर्ड के सदस्यों और मेहमानों का किया भव्य स्वागत

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ.रोहित सक्सेना और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तेजराम महावर ने सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के संरक्षक नागमणि कुशवाहा जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और बोर्ड के महानिदेशक डॉक्टर एमपी आनंद , डायरेक्टर इचार जी, एडवोकेट ज्योति राणा शाहिद अन्य प्रदेशों से आए बोर्ड के पदाधिकारी गणों का भव्य स्वागत किया.

डॉ रोहित सक्सेना को मिली एक्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी 

इस अवसर पर बीजेपी नेता डॉ.रोहित सक्सेना को बोर्ड के अधिवेशन में एक्जीक्यूटिव कमेटी का चेयरमैन नियुक्त कर ज़िम्मेदारी सौंपी.  डॉ. रोहित सक्सेना ने कहा वो हमेशा वंचित समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं ,जिसके लिए उनको वर्ष 2024 का नेल्सन मंडेला अवार्ड (Nelson Mandela Award) लंदन की ऑक्सफोर्ड  यूनिवर्सिटी के द्वारा मोस्ट इंस्पिरेशनल लीडर सम्मान से भी विभूषित किया गया.डॉ रोहित सक्सेना वो शख्स हैं जो बोर्ड के उत्थान के लिए हमेशा पदाधिकारियो के साथ खड़े हैं.दिल्ली साउथ से आने वाले सांसद रामवीर विदूड़ी ने डॉ.सक्सेना के प्रोत्साहन को सराहा.

देश भर से आये गणमान्य अतिथि 

इस बीच बोर्ड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ महेश कुमार व्हाइट, राष्ट्रीय जॉइंट सेक्रेटरी राम सिंह माहौर ,राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, राजकुमार जाटव प्रदेश अध्यक्ष बेस्ट यूपी,सलीम खान  नेशनल आईटी टीम हेड ,  डॉक्टर शरीफ यूपी सोनू प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ वी जफर भाई,  प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी एडवोकेट,  उत्तर प्रदेश गुलफाम जी जिला अध्यक्ष मुरादाबाद नाजिया जिला अध्यक्ष हाथरस,  अनीश अहमद जिला वाइस चेयरमैन मुरादाबाद,सादिक हुसैन मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश,  शकील अहमद वाइस चेयरमैन रामपुर यूपी और अन्य सम्मानित पदाधिकारीगण मौजूद रहे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news