Saturday, October 5, 2024

Devara Part 1 review : दमदार है एनटीआर जूनियर का एक्शन अवतार, कड़क है ‘देवरा पार्ट वन’

Devara Part 1 review 

फिल्म: देवरा पार्ट वन
प्रमुख स्टारकास्ट: एनटीआर जूनियर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान
कहां देखें: थिएटर
निर्देशक: कोराताला शिवा
रिलीज डेट: 27 सितंबर 2024
रेटिंग्स: ****

Devara Part 1 की कहानी

ये फिल्म कुछ ऐसा लोगों की कहानी है जो गलत काम करते हैं. इनमें देवरा (एनटीआर जूनियर) और भैरवा (सैफ अली खान) भी शामिल है. ये लोग बीच समंदर में बड़ी शिप्स से कुछ खास लोगों के लिए उनका सामान चोरी करते हैं. इस काम में ये सभी माहिर हैं. एक दिन इनको पता लगता है कि जो काम कर रहे हैं, उससे देश में ही असलहा और बारूद भेजा जा रहा है. ऐसे में देवरा इस काम को मना करता है लेकिन भैरवा ये काम करना चाहता है. इसके बाद होता है टकराव.

टेक्नीकली स्ट्रॉन्ग है फिल्म

फिल्म तकनीकी दृष्टि से मजबूत है, जिसमें बेहतरीन वीएफएक्स और अच्छी एडिटिंग शामिल है. हालांकि, अगर फिल्म थोड़ी छोटी होती तो और भी मजा आता. फिल्म का रंग-संयोजन आकर्षक है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर ठीक-ठाक है. फिल्म के हिंदी वर्जन का म्यूजिक और बेहतर हो सकता था. इसमें मजा नहीं आता है.

एक्टिंग और डायरेक्शन

एनटीआर जूनियर ने अपनी भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया है, उनके एक्शन सीन और स्वैग दर्शकों को भा जाते हैं. जाह्नवी कपूर का किरदार छोटा है, लेकिन उनकी प्रस्तुति प्रभावी है. सैफ अली खान अपने किरदार में बेहतरीन लगते हैं, जबकि प्रकाश राज समेत अन्य कलाकार भी अपने रोल में पूरी तरह से जंचते हैं.

फिल्म को देखें या नहीं

यह फिल्म दोस्तों और परिवार के साथ देखने के लिए एक शानदार विकल्प है। इसमें ऐसा कुछ नहीं है जो आपको खटके; यह एक मनोरंजक मसाला फिल्म है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news