Saturday, October 5, 2024

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया फिल्म लछमिनिया का पोस्टर रिलीज

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में आज हिंदी फिल्म “लछमिनिया” Lachhminiya की विशेष स्क्रीनिंग पटना में आयोजित की गई। फिल्म का निर्माण फिल्मेनिया फिल्म फैक्ट्री और नटरंग एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इस मौके पर मंत्री ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि “लछमिनिया” बिहार की जातिगत संरचना और समाज में व्याप्त असमानता पर गहरे सवाल उठाती है। उन्होंने फिल्म की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह फिल्म बिहार की समृद्धि और संस्कारों को बढ़ाने वाली है, और इसकी कहानी समाज को जाति और धर्म से ऊपर उठकर एकता के साथ आगे बढ़ने का संदेश देती है।

Lachhminiya के निर्देशक हैं लखीसराय के रितेश एस कुमार

मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने फिल्म को लेकर अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “फिल्म का निर्माण लखीसराय के मेकर अजिताभ तिवारी और निर्देशन लखीसराय के हीं रितेश एस कुमार ने किया है, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। फिल्म का उद्देश्य जातिगत भेदभाव को समाप्त कर एक समान समाज की स्थापना करना है, जो बिहार के विकास के लिए आवश्यक है।” उन्होंने बिहार में कलाकारों और कला को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

अजिताभ तिवारी हैं निर्माता

फिल्म “लछमिनिया” का निर्माण अजिताभ तिवारी द्वारा किया गया है, और इसमें प्रमुख भूमिकाओं में तनुश्री चटर्जी और सिंटू सिंह सागर नजर आएंगे। निर्देशक रितेश एस कुमार ने फिल्म के सामाजिक संदेश पर जोर देते हुए कहा, “बिहार के विकास के लिए समाज के हर वर्ग को एक साथ आना होगा। यह फिल्म समानता और सामाजिक विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है।”

Lachhminiya की अभिनेत्री हैं तनुश्री चटर्जी

अभिनेत्री तन्नुश्री चटर्जी ने कहा की पहली बार आर्ट फिल्म करके बहुत मजा आया। मैं डायरेक्टर सर का आभारी हूं जो मुझे 18 साल काम करने के बाद आर्ट फिल्म करने का मौका दिया। फिल्म दशकों को सामाजिक गतिविधियों से रूबरू कराएगी। अभिनेता सिंटू सिंह सागर ने कहा की रितेश सर ने जब फिल्म की कहानी सुनाई तो मुझे लगा की फिल्म की कहानी लोगों के दैनिक जीवन के आस पास से हीं गुजरती है। मुझे पूरी उम्मीद है की फिल्म लोगों को जरूर कनेक्ट करेगी।

फिल्म की टीम ने बिहार सरकार से “लछमिनिया” को टैक्स फ्री करने की मांग की है, ताकि इसका महत्वपूर्ण संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुँच सके। निर्माता अजिताभ तिवारी ने कहा, “हम चाहते हैं कि सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करे ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें और इससे प्रेरणा लें।”

फिल्म की पूरी शूटिंग लखीसराय सहित बिहार के विभिन्न लोकेशनों पर की गई है और इसमें स्थानीय कलाकारों का अहम योगदान है। फिल्म नवंबर में पूरे भारत में एक साथ रिलीज होगी। स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया को फिल्म के बारे में जानकारी दी गई और फिल्म से जुड़े सवालों का जवाब दिया गया। मौके पर फिल्म की अभिनेत्री तनुश्री चटर्जी, अभिनेता सिंटू सिंह सागर, निर्देशक रितेश एस कुमार, निर्माता अजिताभ तिवारी, फिल्म निर्देशक संजीव सोनी समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news