Sunday, November 9, 2025

नोएडा के अस्पताल में सुरक्षा चूक का खुलासा, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

- Advertisement -

Noida Hospital :  सेक्टर-66 स्थित मार्क अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन लाइन में दो बार धमाका होने की घटना का प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है. आला अधिकारियों ने मामले में रिपोर्ट तलब की है. मंगलवार को सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों संग बैठक कर अस्पताल का पंजीकरण अगले आदेश तक के लिए रद कर दिया है.

उन्होंने अपने ऑफिस में ऑक्सीजन प्लांट की नोडल डा. और प्रशासनिक अधिकारी अस्थाना के साथ बैठक की. बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल के भूतल पर आइसीयू कक्ष के पास फाल्स सीलिंग में लगी आक्सीजन पाइप लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ था.

प्रबंधन को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके प्रबंधन ने लापरवाही बरत कर आक्सीजन लाइन की समुचित मरम्मत नहीं कराई. इस कारण 15 घंटे बाद सोमवार शाम फिर पाइप लाइन में ब्लास्ट हो गया.

प्रारंभिक जांच के आधार पर मार्क अस्पताल एंड ट्रामा सेंटर का पंजीकरण अग्रिम आदेशों तक रद कर दिया है. अस्पताल प्रबंधन से फायर ऑडिट, इलेक्ट्रिकल ऑडिट व ऑक्सीजन ऑडिट कराकर उसकी प्रतिलिपि सीएमओ व प्रशासनिक कार्यालय में अधिकारियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news