Female Doctors Beaten दिल्ली : रोहिणी स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर अस्पताल की एक महिला डाॅक्टर ने मरीज के साथ आए तीमारदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. अस्पताल के एक डाॅक्टर ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे एक महिला मरीज के साथ स्त्री रोग विभाग में तीन से चार महिलाएं आई थीं,किसी बात पर कहासुनी के बाद उन महिलाओें ने पहले महिला डाॅक्टर का गला दबाया, फिर उनके कपड़े फाड़ दिए. डॉक्टर को नोंच लिया, उनके शरीर पर नाखून के निशान भी मिले हैं.
Female Doctors Beaten : डाॅक्टर काे बचाने आई दूसरी डाॅक्टर को भी पीटा
वहीं, डाॅक्टर को बचाने आई एक अन्य महिला डाॅक्टर के साथ भी तीमारदारों ने मारपीट की. आरोप है कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने भी महिला डाॅक्टर को बचाने की कोशिश नहीं की.
आंबेडकर अस्पताल के रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन का आरोप है कि इस मामले में मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं है और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.अस्पताल के एक डाॅक्टर ने बताया कि इस मामले में डाॅक्टरों की बैठक अस्पताल प्रशासन के साथ होगी. जिसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
अस्पताल में एक वर्ष में मारपीट की यह दूसरी घटना
डाॅक्टरों का कहना है कि इस अस्पताल में एक वर्ष में डाॅक्टरों के साथ मारपीट की यह दूसरी घटना है.सीसीटीवी एक्सेस से इनकार किया गया. वहीं, अस्पताल प्रशासन से डाॅक्टर मांग कर रहे हैं कि बिना किसी देरी वारदात के समय मौके पर तैनात लापरवाही बरतने वाले सुरक्षाकर्मी को बर्खास्त किया जाए. इस मामले में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए. इस पूरे मामले में रोहिणी जिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.