Saturday, November 15, 2025

दिल्ली हमले का मास्टरमाइंड उमर नबी का घर IED से ध्वस्त, वीडियो सामने आया

- Advertisement -

दिल्ली धमाके के बाद से ही पूरा देश दहशत में है. अब इस केस में विस्फोटक से लदी i20 कार चलाने वाले मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी के पुलवामा जिले स्थित मकान को सुरक्षा बलों ने बम से उड़ा दिया है. यह कार्रवाई देर रात की गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जहां पहले एक आशियाना था, अब उसे IED ब्लास्ट से उड़ा दिया गया है. यह आशियाना उसी उमर का था, जिसने ब्लास्ट वाली कार चलाई थी. इस दर्दनाक हादसे में 13 मासूम लोगों की मौत हो गई थी.

डॉ. उमर नबी उस हुंडई i20 कार को चला रहा था, जिसमें विस्फोटक लदे थे. विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए डीएनए नमूने डॉ. उमर की मां के नमूनों से मेल खाने के बाद उसकी पहचान की पुष्टि हुई थी.

उमर नबी पर आरोप है कि वह पिछले दो सालों में वो कट्टरपंथी बन गया था. जांच में सामने आया कि उमर सोशल मीडिया पर कई कट्टरपंथी मैसेजिंग ग्रुप में शामिल हो गया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतर-राज्यीय ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में काजीगुंड स्थित डॉ. मुजफ्फर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से संपर्क किया है. गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में तीन डॉक्टर शामिल हैं. उनमें से एक डॉ. आदिल का भाई है.

आठ में से सात आरोपी कश्मीर से
जांचकर्ताओं ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आठ में से सात कश्मीर से हैं. मुजफ्फर भी उन डॉक्टरों की टीम का हिस्सा था जिसने 2021 में मुजम्मिल गनई और उमर नबी के साथ तुर्की का दौरा किया था. पुलिस के मुजफ्फर का पता लगाने की कोशिश करने पर पता चला कि वह अगस्त में भारत छोड़कर दुबई चला गया था. माना जाता है कि वह वर्तमान में अफगानिस्तान में है.

13 लोगों की चली गई जान, कई घायल
केंद्र सरकार ने दिल्ली विस्फोट के बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी के सभी रिकॉर्ड का फोरेंसिक ऑडिट कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य वित्तीय जांच एजेंसियों को इस हरियाणा-स्थित संस्थान के मनी ट्रेल की जांच करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्णय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद लिया गया, जिसमें 10 नवंबर को लाल किला के पास हुए विस्फोट की प्रगति की समीक्षा की गई. इस विस्फोट में 13 लोगों की जान चली गई थी.

अल फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता निलंबित
भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) ने अल फलाह यूनिवर्सिटी की सदस्यता निलंबित कर दी है. AIU की महासचिव पंकज मित्तल ने कहा, यह सूचित किया जाता है कि AIU के उपनियमों के अनुसार, सभी विश्वविद्यालय तब तक सदस्य माने जाएंगे जब तक वे अच्छी स्थिति में रहते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news