Delhi Voting 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान शुरु होने में केवल कुछ ही घंटों का समय बचा है. दिल्ली में मतदान बुधवार यानी 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. 8 फऱवरी को चुनाव का रिजल्ट घोषित हो जायेगा.
Delhi Voting 2025 : सीएम आतिशी के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. वहीं सीएम आतिशी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूडी के भतीजे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया है.
दिल्ली चुनाव में भाजपा की गुंडागर्दी चरम पर है। चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस इस पर एक्शन लेने के बजाय भाजपा का खुलकर साथ दे रही है।
कल देर रात कालकाजी विधानसभा के गिरी नगर और नेहरू-नवजीवन कैंप में भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे और समर्थक आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते नजर… https://t.co/ezlUAiy6fj
— Atishi (@AtishiAAP) February 4, 2025
दिल्ली सीएम पर FIR को लेकर दिल्ली पुलिस का सफाई
दिल्ली पुलिस ने सीएम आतिशी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बारे में बताया है कि 3-4 फरवरी की रात 12 बजकर 30 मिनट पर कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी 50-70 लोगों और 10 गाडियों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पाई गईं. पुलिस ने उन्हें आदर्श आचार संहिता (MCC) के लगे होने के कारण रास्ता खाली करने के लिए कहा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वॉड की शिकायत पर पुलिस स्टेशन गोविंदपुरी में बीएनएस (BNS) की धारा 223 और RP एक्ट 126 के अंदर मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग पर तंज करते हुए लिखा है – ‘चुनाव आयोग भी गजब है, रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उन पर कोई एक्शन नहीं. राजीव कुमार जी आप इलेक्शन प्रोसेस कि कितनी धज्जियां उड़ाएंगे’
आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही BJP‼️
♦️ Silence Period में रमेश बिधूड़ी के परिवार के लोग और कार्यकर्ता झुग्गियों के लोगों को धमका रहे थे
♦️ कानून के मुताबिक Silence Period में किसी भी अन्य विधानसभा का कोई भी व्यक्ति किसी दूसरी विधानसभा में नहीं जा सकता है
♦️ हमने दिल्ली… pic.twitter.com/mzNFhEib2T
— AAP (@AamAadmiParty) February 4, 2025
CM आतिशी का आरोप है कि BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के गुंडे कालकाजी विधानसभा में लोगों को धमकियां दे है और इसमें पुलिस भी उनका साथ दे रही है.
दिल्ली सीएम ने अपने आरोप को साबित करने के लिए X पर कई वीडियो शेयर किए हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है – आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए, मनीष बिधूड़ी जी- जो रमेश बिधूड़ी जी के भतीजे हैं. कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी में घूम रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन कार्यवाही करेगा.
दिल्ली सीएम आतिशी की आरोप है कि शिकायत के बावजूद ना तो चुनाव आयोग ने और ना ही पुलिस ने कोई एक्शन लिया है. बाद में उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें बताया कि वीडियो वाला व्यक्ति रमेश बिधूड़ी का भतीजा नहीं बेटा है. इधर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी की इस शिकायत को हार की बैखलाहट बताया है.
दिल्ली मेट्रो ने किया शिड्यूल में बदलाव
लोगों और मतदान कार्यो से जुड़े लोगों के लिए मेट्रो ने भी शिड्यूल में बदलाव किया है. दिल्ला मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरु हो जायेगी ताकि मतदान कर्मी और मतदाता समय से अपने डेस्टनेशन तक पहुंच सकें.