Thursday, September 12, 2024

Delhi Vada Pav Girl: दिल्ली की सड़कों पर छाया मुंबई के वड़ा पाव का जादू, इस खास वड़ा पाव को खाने के लिए लोग घंटों कर रहे हैं इंतजार

Delhi Vada Pav Girl: खाने के शौकीन लोगों का कुछ अलग तरीके के खाने और चखने का हमेशा मन होता है. वहीं कुछ अलग खाने के लिए और फेमस खाने के लिए कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं. आज के वक़्त में इंटरनेट पर कई फ़ूड स्ट्रीट वेंडर की वीडियो वायरल होती हैं. इन वीडियो में कई बार फ्यूजन फ़ूड होता है तो कई बार खाने को बनाने का तरीका और साफ़-सफाई भी. आपको बता दें कि इन दोनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. जो दिल्ली की सड़को पर मुंबई स्टाइल में वड़ा पाव बनाकर लोगो को अपना दीवाना बना रही हैं.

 

जी हां हम बात करते हैं दिल्ली के स्ट्रीट फ़ूड में मोमोज, छोले भठूरे या दही भल्ले सबसे पहली पसंद में आते हैं. लेकिन इन दिनों यहां के लोगो के बीच वड़ा पाव वाली की धूम मची है. इस वड़ा पाव वाली लड़की के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यहां का वड़ा पाव खाने के लिए लोग घंटो लाइन में लगे रहते है और अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं. उसके ठेले के बाहर इतनी लम्बी लाइन लगी हुई कि आप देखकर हैरान रह जायेंगे.

ये भी पढ़ें: Famous Dishes of India: राज्यों की मशहूर डिश खाने का ना छोड़ें मौका, दुनिया भर में हैं मशहूर, देखें पूरी लिस्ट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news