Tuesday, October 8, 2024

Delhi Shootout: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बाइक सवारों ने जिम मालिक की गोली मारकर हत्या की

Delhi Shootout: गुरुवार देर रात दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 1 इलाके में दो बाइक सवार हमलावरों ने 35 वर्षीय जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि पीड़ित नादिर शाह अपने जिम के बाहर था, जिसका नाम शार्क्स जिम है, जब हमलावर दोपहिया वाहन पर आए और कई राउंड फायरिंग की. शाह अपने घर के लिए निकलने वाले थे और जब गोलियां चलीं, तब वह अपनी लग्जरी कार के पास खड़े थे.

Delhi Shootout: 7-8 राउंड गोलियां चली-पुलिस

DCP (साउथ) अंकित चौहान ने बताया, “रात करीब 10:45 बजे हमें फायरिंग की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली. हमें जीके (ग्रेटर कैलाश) के ई-ब्लॉक में फायरिंग की घटना की जानकारी मिली. इसमें नादिर शाह नामक एक व्यक्ति को गोली लगी है. ये यहां पार्टनरशिप में जिम चलाते हैं…आगे की जांच जारी है. 7-8 राउंड गोलियां चलाई गईं.”

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाह को करीब पांच गोलियां लगीं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि गोलीबारी के समय शाह के साथ एक महिला भी थी.
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, “सीआर पार्क इलाके के निवासी शाह को कुछ गोलियां लगी थीं. उन्हें उनके दोस्त मैक्स अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”

मृतक का आपराधिक रिकॉर्ड है

पुलिस ने बताया कि आरोपी भागने में सफल रहे. ग्रेटर कैलाश (जीके) पुलिस स्टेशन, स्पेशल स्टाफ और स्पेशल सेल की टीमें मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं और आरोपियों की तलाश कर रही हैं. पुलिस ने बताया कि पीड़ित का आपराधिक रिकॉर्ड भी है.

ये भी पढ़ें-RG Kar मेडिकल कालेज के हड़ताली डॉक्टरों के साथ सीएम की बातचीत फेल, सीएम ममता ने की इस्तीफा देने की पेशकश

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news