दिल्ली में इमारत गिरने से 3 की मौत हो गई है. अभी भी कई 4 लोगं के फंसे होने की आशंका है.
पुरानी दिल्ली के लाहौरी गेट पर रविवार दे दर शाम एक इमारत गिरी है. कयास लगाये जा रहे है कि पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कमजोर मकान ढह गया. फिलहाल राहत और बचाय के लिए पुलिस और एनडीआएफ के लोग मौके पर हैं और राहत कार्य चलाये जा रहे हैं. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.