Thursday, September 12, 2024

Constable Exam postponed: सोरेन सरकार झारखंड में लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम का गठन करेगी

Constable Exam postponed: झारखंड में सिपाही भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान करीब 11 अभ्यर्थियों की मौत के मामले से हड़कंप मचा गया है. इस बीच सोमवार को ही हेमंत सोरेन सरकार ने एहतियातन अगले 3 दिनों के लिए भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया है. वहीं बीजेपी ने इन मौतों की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में एक आवेदन दायर की बात की है.

Constable Exam postponed: 3 दिन के लिए भर्ती प्रक्रिया स्थगित

राज्यभर से आ रही सिपाही भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान मौतों की खबर को देखते हुए सरकार ने भर्ती प्रक्रिया तीन के लिए स्थगित कर दी है. इस बात की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिख कर दी. सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, “उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुःखद और मर्माहत करने वाली है. पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए हमने इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव करने का निर्देश दिया है, साथ ही इस प्रक्रिया में दुर्भाग्यवश पीड़ित और शोकाकुल परिवार को सरकार की तरफ से तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया गया है। एहतियातन अगले 3 दिनों के लिए हमने इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया है.”

फिजिकल टेस्ट के लिए बदले गए कुछ नियम

वहीं अपनी पोस्ट में सीएम हेमंत सोरेन ने ये भी बताया की परीक्षा के लिए सावधानी बरतने के आदेश भी दिए गए है. उन्होंने लिखा, “दौड़ का आयोजन अब प्रातः 9 बजे के बाद किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों को दौड़ के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण की जरूरत महसूस होगी उनके लिए चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था होगी तथा सभी प्रतियोगिता स्थलों पर प्रतिभागियों के लिए नाश्ते/फल का व्यवस्था होगी जिससे कि कोई भूखे पेट दौड़ में हिस्सा न ले.”

झारखंड में लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम का गठन

वहीं सीएम ने लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जताई और कुछ सवाल भी उठाए. उन्होंने लिखा, “आखिर किन कारणों से हमारे गांव – समाज के अपेक्षाकृत स्वस्थ / चुस्त लोग, पूर्व से चली आ रही शारीरिक परीक्षा में हताहत हो जा रहे हैं, आखिर झारखंड सहित देश में पिछले 3-4 वर्षों में सामान्य जन के स्वास्थ्य में ऐसा क्या बदलाव आया है ? इन युवाओं की असामयिक मृत्यु के कारणों की समीक्षा करने के लिए, जिससे की भविष्य में ऐसी दुर्घटना घटित न हो, हमने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी एक समिति का गठन कर परामर्श रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है.”

अब तक सिपाही भर्ती परीक्षा में गई कितनी जान

आपको बता दें, झारखंड में एग्जाम रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिले के सात केंद्रों पर स‍िपाही भर्ती परीक्षा चल रही थी. इसके लिए हुए फिजिकल टेस्ट के दौरान कई अभ्यार्थियों की मौत हो गई. फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में बैठ सकते हैं. पुलिस के मुताबिक हजारीबाग, गिरिडीह और पलामू में 4, मुसाबनी और साहेबगंज में 2 और रांची में 1 मौतें हुई है. पुलिस प्रवक्ता एवी.होमकर ने मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स मौतों की वजह प्रैक्टिस का नहीं करना, या फिर प्रफोर्मेंस बढ़ाने हेल्थ ड्रिंक और दवाओं का सेवन मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Indian Coast Guard Pilots Missing: अरब सागर में हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद 2 पायलट समेत 3 लापता

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news