लकनऊ: अतीक अमहद और अशरफ की हत्या पर लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग में सीएम योगी ने कई निर्देश दिये . .उत्तर प्रदेश में हाइ अलर्ट कर दिया गया है. बैठक में सीएम योगी, डीजीपी लॉ एंड आर्डर मौजूद रहे . प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने का निर्देश दिया गया. प्रयागराज में धारा 144 लगाया गया . खबर कि प्रयागराज में कई इलाकों में पत्थरबाजी शुरु हो गई.
सीएम योगी ने हाई लेवल मीटिंग के बाद IG और DIG को प्रयागराज में खुद निगरानी करने के निर्देश दिये . पूरे शहर में इंटकरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
इसी के साथ प्रयागराज में एसपी , बसपा और कांग्रेस के दफ्तरों पर सुरक्षा बढ़ाई गई.