CM Yogi security Breach : बाराबंकी मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे सीएम योगी की यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक की खबर से उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क पर चल रहे सीएम योगी की फ्लीट के ठीक दूसरी तरफ वाली सड़क पर एक फार्च्यूनर कार तेजी से चलते हुए आ गई. वीआईपी रुट पर सड़क बंद होने के बावजूद इस कार के घुस आने पर पुलिस कर्मियों के भ हाथ पैर फूल गये. तत्काल तफ्तीश होने लगी कि आखिर ये कार इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच बंद सड़क पर कैसे घुस आई ? ये खबर जंगल मे आग की तरह फैली और तमाम सोशल मीडिया पर लोग सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर बात करने लगे. शुरु में ये जानकारी आई कि जो फार्च्यूनर कार काफिले की दूसरी तरफ घुस आई थी. उसमें हाई सिक्पीयोरिटी नंबर प्लेट भी नहीं था. कार में कई लोग बैठे थे. पुलिस ने तत्काल कार रोका और उसमे बैठे लोगों को अपने साथ ले गई.
लेकिन थोड़ी देर के बाद ही बाराबंकी पुलिस ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबर का खंडन किया और कहा कि कोई सुरक्षा में चूक नहीं हुई है.
बारबंकी में सीएम योगी की सुरक्षा में हुई थी चूक ?
बाराबंकी पुलिस ने बताई ये बात….. @Uppolice @myogiadityanath #UPNews #CMYogi pic.twitter.com/uTd61PdB1P— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 24, 2024
बाराबंकी पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए बताया कि
“ मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी का काफिला निकलते समय दूसरी लेन पर एक संदिग्ध फार्च्यूनर कार के आने और सुरक्षा में चूक संबंधी प्रसारित खबर के संबंध में ये अवगत कराना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए एक अलग लेन निर्धारित थी, जिसपर कोई भी वाहन नहीं था तथा दूसरी लेन माननीय सांसद, माननीय विधायक, मीडिया बंधुओं और वीआईपी पास धारकों के चलने के लिए अनुमान्य थी. उक्त वाहन वीआईपी पास धारक को कार्यक्रम स्थल पर छोड़कर आ रही थी.माननीय मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.कार्यक्रम सकुशल एवं सुरक्षित सफल हुआ है.अतह विभिन्न सोशल मीडिया एकाउंट से प्रसारित हो रही खबर पूर्णतह असत्य है.बाराबंकी पुलिस इस खबर का खंडन करती है और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर ना फैलाने की अपील करती है.