Operation Bhedia : उत्तर प्रदेश में भेडिये के भय से आक्रांत लोगों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिया है कि जब तक बहराइच को भेडिये के आंतक से मुक्त कर नही कर देंगे, तब तक भेडिये की खिलाफ काम कर रही टीम यहां डटी रहेंगी. सीएम योगी ने लोगों से कहा कि आम लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. सीएम योगी ने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो भेडियो को शूट करने से भी नहीं चूकेंगे, लेकिन कोशिश होगी कि भेडिये को जिंदा पकड़ा जा सके.
Operation Bhedia की समीक्षा के लिए रविवार को महसी तहसील पहुंचे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को भेडिये के आंतक परेशान बहराइच के महसी तहसील के गांव सिसैया चूड़ामणि पहुंचे. सीएम ने भेडिये के आतंक से परेशान पूरे क्षेत्र का हवाई सर्वे किया और फिर भेडिये के हमले में जान गंवाने वाले 8ठों बच्चों के परिवारों से मुलाकात की. सीएम ने पीडित परिवारों से पूछा कि उन्हें सरकार के द्वारा दी जा रही सहायता मिल रही है या नहीं ?
सीएम ने गांव के घायल लोगों से भी मुलाकात की और बच्चो से बातचीत कर उनके डर को दूर करने का भी प्रयास किया.इस दौरान सीएम योगी ने गांव के बच्चों से उनकी पढ़ाई , स्कूल और क्लास आदि के बारे में बातचीत की और महौल को हल्का बनाने के लिए बच्चों के बीच चाकलेट्स भी बांटे.
सीएम योगी ग्रामीणों का बताया कि लोगों पर हमला करने वाले पांच हमलावर भेड़ियों को पकड लिया गया है,छठे भेड़िए की तलाश जारी है.
बहराइच का महसी तहसील ‘मानव-वन्यजीव संघर्ष आपदा क्षेत्र’ घोषित
मुख्यमंत्री योगी ने लोगो को बाताया कि इस इलाके में मानव-वन्यजीव संघर्ष को आपदा घोषित कर दिया गया है, ताकि यहां किसी अपरिहार्य स्थित में लोगों को अगर मदद की जरुरत पड़े तो बिना देरी के उन्हें मदद मिल सके. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हर पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये तक की मदद दी गई है. भेड़िए के हमले में जो लोग घायल हुए हैं उनको एंटी रैबीज वेनम लगाया जा रहा है. सीएम योगी ने गांव के लोगों से उनकी सुरक्षा में उठाये जा रहे कदमों के बारे में भी जानकारी ली. सीएम योगी ने कहा कि पानी भर जाने के बाद वन्य जीव गांवों की तरफ रुख करते हैं, ऐसे में सीएम ने गांव वालों के अपील की कि लोग खुले में ना सोयें और अपनी सुरक्षा का खुद भी ख्याल रखें.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बहराइच के इस इलाके में 20-25 किलोमीटर के दायरे में दो महीने मके अंदर 8 लोगों की मौत हुई है.17 जुलाई को पहली बार भेड़िए ने एख साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया था, फिर एखक के बाद एक घटाने होती चली गई.
सीएम ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने यहां 165 लोगों की 25 टीम तैनात की है . चार थर्मल ड्रोन लगातार चक्कर लगा रहे हैं. वन विभाग की पहली कोशिश भेड़िए को रेस्क्यू करने की है, यदि उसकी हिंसक गतिविधियां बढ़ती हैं, और जनहानि की कोशिश देख जाती है तो उसे शूट करने में भी देरी नहीं की जायेगी. सीएम ने कहा कि हलांकि ये अंतिम विकल्प है. पहली कोशिश भेडिये को पकड़ने की ही होगी,.
सीएम योगी ने आपरेशन भेडिया अभियान की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी ने महसी तहसील के गांव सिसैया में पीडितों के परिजनों से मिलने के यहा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन भेड़िया’ की समीक्षा भी की.पुलिस और प्रशासन और वन विभाग की टीम किस तरह से और क्या क्या का मकर रही है, इसके बारे में सीएम ने बिंदुवार समीक्षा की.
महसी तहसील के गांव सिसैया चूड़ामणि गांव में 165 लोगों की टीम तैनात
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्यमंत्री योगी को बताया कि सुरक्षा के लिए पीएएसी तैनात किये गये हैं. जिन लोगों के पास अपने घर नहीं हैं उन्हें स्कूलों में रखा गया है. गांव वालों के खतरे को लेकर जागरुक किया जा रहा है. पूरे इलाके को तीन विभाजित करके डीएफओ के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीएम के बहराइच दौरे के दौरान वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, वन राज्यमंत्री केपी मलिक, बहराइच के सांसद आनंद कुमार गोड़ और विधायक सुरेश्वर सिंह, अनुपमा जायसवाल, सुभाष त्रिपाठी ,सरोज सोनकर, रामनिवास वर्मा, विधान परिषद के सदस्य पद्मसेन चौधरी, प्रज्ञा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे