पटना, मुजफ्फरपुर की एक महिला की शिकायत पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तुरंत डीजीपी आर.एस.भट्ठी को फोन लगाया. सीएम ने कहा कि देखिए इस मामले को. इनके बेटे की 2021 में हत्या हुई थी लेकिन कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया. इन्होंने नामजद केस भी दर्ज किया था. बावजूद कुछ नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्यों हो रहा है ऐसा, देखिए इसको. सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में ये नजारा देखने को मिला. मुजफ्फरपुर से आई महिला ने सीएम नीतीश के जनता दरबार में मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसडीपीओ की शिकायत की. आरोप लगाया की एसडीएसपी की वजह से गुनाहगार पकड़े नहीं गये. इसपर नीतीश कुमार ने फौरन डीजीपी को फोन लगा दिया.
ये भी पढ़े- Sports Minister Haryana: यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद हरियाणा के खेल मंत्री…
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को भी लगाई फटकार
जनता दरबार में एक और मुजफ्फरपुर की फरियादी महिला के मामले में भी सीएम (Nitish Kumar) ने कुछ ऐसा ही किया. महिला फरियादी ने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि उनके इंजीनियर भाई की हत्या हुई. लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. सितंबर 2022 में हमारे पिता जी भी आपके पास आए थे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, सिर्फ आश्वासन मिला. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया और कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है? आप तो उस समय थे ही, आखिर जनता दरबार में दुबारा क्यों आना पड़ा?
जनता दरबार में सीएम चुस्त अफसर सुस्त
साल के पहले जनता दरबार में मुख्यमंत्री सचिवालय के बड़े-बड़े हाकिम ही लेट हो गए. मुख्यमंत्री टाइम से और उनके अधिकारी ही लेट से जनता दरबार में पहुंचे. कई शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय के बड़े अधिकारी नीतीश कुमार के सामने पहुंचे तो सीएम ने हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया. जनता दरबार में देर से पहुंचे पर एक अधिकारी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हाथ जोड़कर कहा, ”आ गए…. बड़ा स्वागत है आपका, अधिकारी ने जवाब दिया- सर आ गए थे तो मुख्यमंत्री बोले- कहां आ गए थे…आप तो गायब थे, लेट काहे थे, लेट हैं, आप सब लेटे हैं.
भूमि विवाद से जुड़े एक मामले में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar)ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को खोजा। पूछा वो नहीं आये हैं क्या…..कहां हैं? इसके बाद राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव के बारे में पता किया गया. जानकारी मिली कि वे छुट्टी पर हैं. उस विभाग के सचिव जय सिंह मौजूद थे.