Saturday, October 5, 2024

Chirag on Kangana: ‘परेशान नहीं हूं, लेकिन कंगना अब नहीं रहीं…’: कृषि कानूनों पर की टिप्पणी पर बोले चिराग

Chirag on Kangana: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि कंगना रनौत, जिन्होंने 2021 में निरस्त किए गए विवादास्पद कृषि कानूनों को पुनर्जीवित करने पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया है, अब केवल एक कलाकार नहीं हैं और यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे व्यक्तिगत विचारों पर पार्टी की स्थिति को प्राथमिकता दें.
पासवान ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “मैं कंगना से नाराज़ नहीं हूं, लेकिन वह अब सिर्फ़ एक कलाकार नहीं हैं. वह अब एक राजनीतिक पार्टी की सदस्य हैं.”

जब आप किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा होते हैं…

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब कोई व्यक्ति किसी राजनीतिक दल में शामिल होता है, तो यह उसकी जिम्मेदारी बन जाती है कि वह व्यक्तिगत विचारों से अधिक पार्टी की स्थिति को प्राथमिकता दे. मंत्री ने कहा, ” “मैं कंगना से नाराज़ नहीं हूँ, लेकिन वह अब सिर्फ़ एक कलाकार नहीं हैं, बल्कि एक राजनीतिक पार्टी की सदस्य भी हैं। मैं इस तथ्य को स्वीकार करता हूँ कि आपकी अपनी निजी राय हो सकती है, लेकिन जब आप किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा होते हैं, तो उस पार्टी के विषयों को सामने रखना आपकी ज़िम्मेदारी बन जाती है…”

Chirag on Kangana:वह राजनीति में नई हैं

कंगना रनौत और चिराग पासवान, जो अब लोकसभा के सदस्य हैं, ने 2011 की फिल्म मिले ना मिले हम में एक साथ अभिनय किया था. पासवान ने कहा, “वह राजनीति में नई हैं और चीजों को समझने में समय ले रही हैं, लेकिन वह काफी समझदार हैं और वह जल्द ही इन चीजों को समझ जाएंगी.”

कृषि कानूनों पर कंगना रनौत ने क्या कहा

हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि “किसानों से जुड़े तीन कानून वापस आने चाहिए. तीन किसान कानून सिर्फ राजनीति की भेंट चढ़ गए और अब किसानों की बेहतरी के लिए खुद किसानों को इनकी वापसी की डिमांड करनी चाहिए.” दिलचस्प बात ये रही की अपने बयान के दौरान खुद कंगना ने कहा कि ये बयान कंट्रोवर्शियल यानी विवादित हो सकता है.

ये भी पढ़ें-Haryana election 2024: रॉबर्ट वाड्रा ने पीएम मोदी के ‘दामाद’ वाले बयान पर कहा-‘ मैं इस बात से काफी हैरान हूं कि…’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news