Saturday, November 15, 2025

बिहार चुनाव रुझानों पर बोले ओपी चौधरी: “NDA की बढ़त नहीं, आंधी और सुनामी है”

- Advertisement -

रायपुर: Bihar Election Result 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन की मजबूत बढ़त पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की अहम प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए को सिर्फ बढ़त नहीं, बल्कि “आंधी और सुनामी” जैसी जनसमर्थन लहर मिल रही है। उनके अनुसार, बिहार की जनता ने एनडीए को स्पष्ट आशीर्वाद दिया है और यह साबित कर दिया है कि विकास और सुशासन की राजनीति आज भी लोगों का भरोसा जीतती है।

ओपी चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता भली-भांति समझती है कि बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार राज्य को स्थिरता, विकास और सुशासन दे सकती है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए विकसित भारत की मजबूत नींव तैयार कर रहा है और जनता इस मिशन के साथ खड़ी है। शुरुआती रुझानों में एनडीए की अग्रता इसी भरोसे का प्रतीक है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अब “डूबती नाव” बन चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन जनता की नजर में “महाठगबंधन” साबित हुआ है। चौधरी का आरोप है कि कांग्रेस वोट चोरी के आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके नकारात्मक एजेंडे को जनता बार-बार खारिज कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन के कई नेता जनता के बीच जाने से बच रहे हैं और अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। चौधरी के अनुसार, जनता ऐसे आरोपों और नकारात्मक राजनीति का जवाब मतदान के जरिए दे रही है।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news