Wednesday, December 10, 2025

शादी का झांसा देकर शोषण: जशपुर में महिला इंजीनियर से दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Jashpur Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में शादी का झांसा देकर एक महिला इंजीनियर का शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ कुमार, जो सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है, को पीड़िता की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पूरा मामला जशपुर के तुमला थाना क्षेत्र का है। पीड़ित महिला सब-इंजीनियर है और उसकी मुलाक़ात आरोपी से वर्ष 2024 में उसके गृह ग्राम में हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद दोनों के बीच नज़दीकियां भी बढ़ीं। 14 जनवरी 2024 को जब महिला छुट्टी में अपने घर आई, तब आरोपी ने उसे अपने किराए के घर बुलाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

महिला के हर बार घर लौटने पर आरोपी इसी तरह शादी का वादा कर संबंध बनाता रहा। धीरे-धीरे पीड़िता ने शादी के लिए दबाव डालना शुरू किया, लेकिन आरोपी ने शर्त रखी कि वह नौकरी छोड़ दे। विश्वास में आकर महिला ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी, लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया और गाली-गलौज करने लगा।

तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। महिला से जुड़े अपराध होने के कारण पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। यह मामला फिर एक बार बताता है कि ऐसे अपराधों में जागरूकता और समय पर कानूनी कदम कितने ज़रूरी हैं।

Latest news

Related news