Saturday, November 15, 2025

बिहार चुनाव 2025: भूपेश बघेल ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को दी जीत की बधाई, कहा- ‘BJP को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता

- Advertisement -

Bihar Election Trends 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के रूझान लगातार सामने आ रहे हैं. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ी जीत हासिल करते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. विरोधी महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इन रूझानों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई देते तंज कसा है.

भूपेश बघेल ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर को दी जीत की बधाई

 बिहार विधानसभा चुनाव के रूझानों में NDA को मिली बंपर बढ़त पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई. आपने बहुत मेहनत की। 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे. 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया आपने 21 लाख नए नाम जोड़ लिए. धांधली पर धांधली…बेहिसाब धांधली…भाजपा को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता.

‘बिहार की जनता ने हिम्मत दिखाई’ – पवन खेड़ा

वहीं बिहार चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने चुनाव आयोग और चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर निशाना साधा है. महागठबंधन के प्रदर्शन को लेकर खेड़ा ने कहा कि ये लड़ाई जनता और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बीच है.

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कार्यकर्ता इस बात को समझ रहा है कि ये लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस और आरजेडी- जेडीयू के बीच नहीं है. ये लड़ाई सीधे-सीधे ज्ञानेश कुमार गुप्ता और भारत की जनता के बीच है. ये चुनाव पार्टी की लड़ाइयों से ऊपर उठ चुका है. ये चुनाव, इलेक्शन कमीशन वर्सेज पीपुल्स ऑफ इंडिया है, चुनाव आयोग वर्सेज पीपुल्स ऑफ बिहार है.

200 सीटों के पार पहुंचा एनडीए

वहीं चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार बीजेपी 91 और जेडीयू 81 सीटों पर आगे है. एनडीए की सहयोगी लोजपा (रामविलास) 21, जबकि हम (HAM) और रालोजपा (RLM) 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस तरह एनडीए ने 200 सीटों का विशाल आंकड़ा पार कर लिया है. इसके मुकाबले पूरा महागठबंधन मिलकर भी 35 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है.

फिर चला ‘नितीश-मोदी मैजिक’

2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की विद्रोही रणनीति ने नीतीश की जेडीयू को महज 43 सीटें दिलाई थीं. एनडीए ने कुल 125 सीटें हासिल कीं, लेकिन बहुमत के आंकड़े से महज 3 ज्यादा. विपक्ष ने इसे कमजोरी माना, लेकिन 2025 में चिराग एनडीए में लौटे और सीटों पर 22 की बढ़त बना ली. एक्जिट पोल्स ने एनडीए को 160 पार का अनुमान लगाया था, लेकिन रुझान 190+ दिखा रहे हैं. चुनाव आयोग के आधिकारिक ट्रेंड्स के मुताबिक, एनडीए ने सीमांचल, मगध और कोसी जैसे क्षेत्रों में साफ झाड़ू लगाई. तेजस्वी यादव रघोपुर से तो आगे हैं, लेकिन आरजेडी कम सीटों पर सिमट गई.

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news