छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh government) ने आगामी खरीफ सीजन में किसानों से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि यह लक्ष्य 2000 में राज्य के गठन के बाद से सबसे अधिक खरीद होगी.
Chhattisgarh government की कैबिनेट बैठक होगा अंतिम फैसला
आगामी दिवाली और राज्य स्थापना दिवस समारोह को ध्यान में रखते हुए, कैबिनेट उप-समिति ने 15 नवंबर से खरीद शुरू करने पर विचार किया. हालांकि, अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा.
समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदेगी सरकार
सरकार पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदेगी. पिछले खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड 144.92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था और अनुमान है कि चालू सीजन में यह आंकड़ा 160 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगा. खाद्य मंत्री दयाल बघेल की अध्यक्षता में सोमवार शाम रायपुर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. सरकार का लक्ष्य इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों का उपयोग करते हुए और किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करते हुए सुचारू और पारदर्शी खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करना है. अधिकारी ने कहा कि राज्य में 2,058 सहकारी समितियों और 2,739 धान खरीद केंद्रों के माध्यम से खरीद की जाएगी.
जूट के बोरों उपलब्ध कराने पर भी हुई चर्चा
बैठक में जूट के बोरों के उपयोग और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने में जूट आयुक्त की भूमिका पर भी चर्चा की गई. बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Ram Rahim parole: 4 साल में 15वीं पैरोल, 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले होगा रिहा