Thursday, September 12, 2024

Chhattisgarh Encounter: बस्तर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 माओवादी मारे गए: पुलिस

Chhattisgarh Encounter: गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में संयुक्त सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन संदिग्ध माओवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.

Chhattisgarh Encounter: 3 महिला माओवादियों के मिले शव

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने बताया कि माओवादी नेताओं की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त टीम ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था.
एसपी ने बताया, “तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस को माओवादियों की तीन महिला कार्यकर्ताओं के शव मिले हैं. पुलिस को माओवादी साहित्य भी मिला है और इलाके में तलाशी अभियान जारी रहेगा.”

इस साल 145 माओवादी को मार गिराया गया है

छत्तीसगढ़ पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इस वर्ष बस्तर क्षेत्र में माओवादियों द्वारा कम से कम 34 लोगों की हत्या की गई है. जबकि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 145 माओवादी मारे गए हैं.

झारखंड में मारे गए थे 4 माओवादी

17 जून को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में जिला पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) बटालियन के संयुक्त सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला माओवादी सहित प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के चार सदस्य मारे गिराया था.

ये भी पढ़ें-Operation Bhediya: यूपी के बहराइच में आतंक मचाने वाले 6 में से 4 भेड़ियों को पकड़ा गया, 8 लोगों की गई जान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news