Chenab Railway Bridge : जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब रेलवे ब्रिज (Chenab Railway Bridge) राष्ट्र को समर्पित होने के लिए तैयार हो गया है. ये ब्रिज चिनाब नदी से करीब 359 मीटर ऊपर बना है . इसकी उंचाई उंचाई फ्रांस के एफिल टॉवर से भी करीब 35 मीटर ज्यादा है. 1,315 मीटर लंबा ये पुल रेलवे के बार्डर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य भारतीय रेलवे की पहुंच को कश्मीर घाटी में बढ़ाना है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुल का एरियल शॉट सोशल मीडिया पर साझा किया है.
Helicopter shot 🎥 – Chenab bridge pic.twitter.com/IGkJ3uZM7u
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 26, 2024
Chenab Railway Bridge : मानवीय इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना
चिनाब नदी पर बना ये रेलवे ब्रिज मानवीय इंजानियरिंग कौशल और दृढ़ संकल्प शक्ति का नूमाना है जिसने असंभव दिखने वाले इस लक्ष्य को पूरा किया है. रोगटे खड़े कर देने वाले इस रेलवे ब्रिज को भारत की तकनीकि क्षमता प्रगति और संकल्प शक्ति का प्रतीक अद्भुत नमूना माना जा रहा है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहे जा रहे इस पुल पर जल्दी ही सिंगल लाइन ट्रेन की सेवा की शुरु की जायेगी. रेलवे ने इसी साल जून में चिनाब ब्रिज होते हुए संगलदान से रियासी के बीच 8 कोच वाली मेमू ट्रेन को 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा कर इस पर सफलतापूर्वक ट्रायल किया था. अब जल्दी ही रेलवे इस पर आम लोगों के लिए ट्रेन शुरु करने जा रहा है. जो लोग इस अद्भुत तकनीक को अपनी आंखो से निहारना और अनुभव करना करना चाहते हैं, उनके लिए जल्द ही रेल सेवा शुरु होने जा रही है. संगलदान से रियासी जाने वाली ट्रेन इस ब्रिज से होकर गुजरेगी.
माइनस 40 डिग्री तापमान और भूकंप को सहने के लिए डिजाइन
चिनाब रेलवे ब्रिज के निर्माण में कई खास बातों का ध्यान रखा गया है, जैसे इसे भूकंप जैसी मुश्किल परिस्थितयां में भी ये अपनी जगह पर टिका रहेगा. इस पुल में माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान और भूकंपीय गतिविधियां सहन की ताकत है. चिनाब रेलवे ब्रिज से होकर इस सिंगल रूट पर जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी .