लखनऊ
प्रयागराज विधायक राजूपाल की हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट में आरोप तय कर दिया गया है. मामला 2005 का है जब प्रयागराज के विधायक राजूपाल की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद और इसके भाई अशरफ दोनो आरोपी हैं. राजूपाल हत्याकांड में अतीक अहमद के खिलाफ हुए दंगा, आपराधिक षडयंत्र जैसे मामलों में आरोप हुए सिद्ध हुए हैं.
सीबीआई विशेष न्यायालय की न्यायाधीश कविता मिश्र ने गवाहों के तलब करते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख 3 नवंबर की तय की गई है.माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ पर आरोप 30 सितंबर को ही तय कर दिये गये थे.
क्या है पूरा मामला
प्रयागराज के विधायक राजू पाल समेत तीन लोगों की 25 जनवरी 2005 में हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में विधायक राजू पाल की पत्नी ने अतीक अहमद और अशरफ अमहद के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था.पुलिस ने छानबीन के बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के अलावा 11 अन्य लोगों के खिलाफ भी आरोपव पत्र दाखिल किया था.12 दिसंबर 2008 को जांच स्टेट पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी गई.सीबीआई ने लंबे अनुसंधान के बाद 20 अगस्त 2019 को आरोपियो के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.