Saturday, October 5, 2024

छत्तीसगढ़ में दिव्यांगजनों को मिला निःशुल्क बस पास, मुख्यमंत्री साय ने खुद बुजुर्गों के बांटे पास

Old Age BusPass , रायपुर: :छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने  दिव्यांगजनों के जीवन को आसान और सुखमय बनाने के लिए जशपुर के ग्राम बगिया में 7 दिव्यांगों को निःशुल्क बस पास बांटा और उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट करके  सम्मानित किया.

Old Age BusPass से बुजुर्गों की जीवन होगा आसान 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांग लक्ष्मी बाई, विकास नायक, तिजनु राम, देव कुमार चौहान, संध्या सिदार, सोनम सिदार, सुशीला तिग्गा, सुशीला बाई नायक, पूजा नारंगे सहित वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क बस पास वितरित किए. पहली बार सिकलसेल से पीड़ित 18 वर्षीय सोनम सिदार एवं 8 वर्षीय बालक देव कुमार चौहान को भी बस पास प्रदान किया गया.

छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग की पहल     

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत ‘दिव्यांगजन निःशुल्क बस-यात्रा पास’ का प्रावधान किया गया है. जिसमें परिवहन विभाग के समन्वय से दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस-यात्रा पास तथा रेल यात्रा हेतु रियायत प्रमाण पत्र बनाये जाते हैं.

दिव्यांगजनों की दिक्कतें हुई दूर

सिकलसेल बीमारी से ग्रसित चराईडांड निवासी सोनम सिदार ने कहा कि उन्हें ईलाज के लिए बार बार जशपुर या अन्य बड़े शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था. निःशुल्क बस पास मिल जाने से उनके आने जाने के खर्च की दिक्कत खत्म हो जाएगी और उनकी पढ़ाई भी नियमित रूप से हो सकेगी . अस्थिबाधित दिव्यांग विकास नायक ने कहा कि पहले वे कहीं आने जाने में दिक्कत महसूस करते थे. ऐसे में निःशुल्क बस पास मिलने से ना सिर्फ राज्य अपितु दूसरे राज्य में भी आना जाना कर सकेंगे. उन्होंने निःशुल्क बस पास के लिए मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news