Saturday, June 14, 2025

सितंबर से लागू होगा ETFA समझौता: भारत को मिलेगा बड़ा व्यापारिक लाभ

- Advertisement -

भारत और चार यूरोपीय देशों के समूह EFTA ने भारत के साथ पिछले साल मार्च में किए FTA को इस साल सितंबर से लागू करने पर सहमति व्यक्त की है. EFTA यानी यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन चार देशों का समूह है. इस समूह में आइसलैंड, लिश्टेंसटाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं. इस समूह ने पिछले साल भारत के साथ FTA यानी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया था. सोमवार को केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह समूह भारत के साथ FTA को इस साल सितंबर से लागू करने को तैयार है.

भारत को क्या फायदा?

मार्च 2024 में हुए इस समझौते से भारत को कई फायदे होंगे. मसलन, इन देशों को होने वाला निर्यात बढ़ेगा, जिसका प्रत्यक्ष और परोक्ष असर भारतीय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर दिखेगा. इसके अलावा इस डील का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगले 15 वर्षों के भीतर इन देशों की तरफ से भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.

कौनसे प्रोडक्ट होंगे सस्ते?

FTA का एक बड़ा असर यह देखने को मिलेगा कि इससे इन देशों से आयात किए जाने वाले उत्पाद भारत में सस्ते मिलेंगे. मसलन, स्विस घड़ियां, चॉकलेट जैसे उत्पादों पर आयात शुल्क में कमी आएगी. इन चारों देशों में संसद के स्तर पर भी सौदे को मंजूरी मिल चुकी है.

पीयूष गोयल क्या बोले?

रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इन दिनों भारत और स्विट्जरलैंड के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए आधिकारिक यात्रा पर हैं. गोयल ने सोमवार को स्विट्जरलैंड में कहा कि स्विस कंपनियों ने दवा, साइबर सुरक्षा और मशीनरी विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में भारत में निवेश में रुचि दिखाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि स्विस उद्योग भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते के कार्यान्वयन की प्रतीक्षा कर रहा है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news