दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार सुबह दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद कई जगह जाम देखने को मिला था. उत्तराखंड में भी केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी हुई है.
आने वाले 3 दिनों में पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश होती रहेगी-मौसम विभाग
दिल्ली में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा है कि, “आने वाले 3 दिनों में पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश होती रहेगी. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के लिए हमने तेज़ बारिश का अलर्ट दे रखा है. हरियाणा और पंजाब के लिए भी हमने अलर्ट दे रखा है. दिल्ली में भी अगले 3 दिनों में बारिश होती रहेगी, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
IMD के वैज्ञानिक ने ये भी कहा कि, “पूरे भारत में तापमान सामान्य से कम है. दिल्ली NCR, हरियाणा-पंजाब में तापमान सामान्य से 9-10 डिग्री सेल्सियस तक कम है. आने वाले 2 दिन तक तापमान ऐसा ही रहेगा, उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता है.
दिल्ली में बारिश से हुआ जलभराव
वहीं सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखने को मिला. हलांकि मौसम अच्छा होने से लोग काफी खुश नज़र आए लेकिन जाम ने कई लोगों को परेशान भी किया.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ। वीडियो ITO का है। pic.twitter.com/alOcf2bd0C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
उत्तर प्रदेश में भी बरसे बादल
सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बी बारिश हुई. नोएडा में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ तो गाजियाबाद शहर के भी कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली.
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा में आज तेज बारिश हुई। बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/t0tQMbDLRK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
केदारनाथ में बर्फबारी के बाद चार धाम यात्रा को श्रीनगर में रोकी गई
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में आज बर्फबारी और बारिश हुई। उत्तराखंड: केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण चार धाम यात्रा को श्रीनगर में रोका गया। देहरादून शहर में आज तेज बारिश हुई। तस्वीरें क्लॉक टॉवर और राजपुर रोड से हैं।
#WATCH उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में आज बर्फबारी और बारिश हुई। pic.twitter.com/Tc12MrJ2pa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
आपको बता दें बारिश ने जहां गर्मी में लोगों को राहत देने का काम किया है वहीं आम किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश के चलते आम की फसल को काफी नुकसान होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें-