Sunday, July 20, 2025

शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा की खुदकुशी पर बवाल ,दो शिक्षक गिरफ्तार, विरोध प्रदर्शन पुलिस ने किया लाठीचार्ज

- Advertisement -

Sharda University Student Suicide : उत्तर प्रदेश के नये शहर ग्रेटर नोएडा में चल रहे शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में एक मेडिकल छात्रा के खुदकुशी कर ली है. ये छात्रा बीडीएस कोर्स की पढाई कर रही थी.बताया जा रहा है कि छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए दो शिक्षकों प्रोफेसर महेंद्र चौहान और शैरी वशिष्ठ की प्रताड़ना को वजह बताया है. छात्रा ने अपने नोट में दोनों शिक्षकों पर खुद को प्रताड़ित करने और अपमानित करने का आरोप लगाया गया है. नोयडा पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज किया है और आरोपित दोनो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Sharda University Student Suicide :  शुक्रवार रात हॉस्टल के रुम में घटी घटना

ये घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. ग्रेटर नोयडा के नॉलेज पार्क  में बने शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के अपने रूम में ये छात्रा फांसी पर लटकी नजर आई. अब इस घटना के विरोध में कालेज के छात्र और मृतक छात्रा के परिजन यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा  कर रहे हैं. परिजनों को आरोप हैं कि यूनिवर्सिटी स्टाफ छात्रा को प्रताड़ित कर रहा था.

शनिवार को भी यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है. लेकिन यहां अब प्रशासन भी अपना क्रूर रुप दिखा रहा है. नोयडा प्रशासन ने विरोध कर रहे छात्रों पर जम कर लाठी भांजी .

गुरुग्राम से शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने आई थी छात्रा

21 साल की  ज्योति गुरुग्राम की रहने वाली थी और यहां बीडीएस (दंत चिकित्सा) की पढ़ाई कर रही थी. सुसाइड नोट में यूनिवर्सिटी स्टाफ को कसूरवार ठहराया गया है. ज्योति ने अपने नोट में मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस घटना के बाद  शुक्रवार रात से ही यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हो रहा है.

सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है – ”मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं. इन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया.”

इस घटना क बाद से छात्र छात्राओं में रोष  हैं.हालांकि पुलिस का दावा है कि अब मौके पर फिलहाल शांति है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news