दिल्ली
दिल्ली के सादिक नगर इलाके में एक स्कूल में बम होने की खबर के बाद स्कूल को खाली कराया गया है. आज सुबह इंडियन स्कूल के पास एक ईमेल आया था, जिसमे ये बताया गया कि स्कूल में बम है. जिसके बाद स्कूल को खाली करा कर जांच कराई जा रही है। बन निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. पुलिस के मुताबिक पिछले साल नवम्बर महीने में भी इसी तरह का एक मेल आया था उस समय भी स्कूल को खाली कराकर जांच कराई गई थी लेकिन कुछ नही मिला था. पुलिस को शक है कि इसमे किसी शरारती तत्व का हाथ हो सकता है.

