Saturday, November 15, 2025

‘भैया, एक सेकंड रोक दो’ – परिवार की विनती भी नहीं सुन पाया कैब ड्राइवर

- Advertisement -

Criminal Cab Driver नोएडा : अरे भैया आगे जाकर प्रॉब्लम हो जाएगी हम लोगों को, भैया एक सेकंड रोक दो. अरे! क्या कर रहे हैं लग जाएगी हम लोगों को। बच्चा है मेरे साथ… भैया प्लीज रोक दो ना, पीछे है पुलिस. वो जाने नहीं देंगे तुमको. मैं बात कर लूंगा… मत कर यार बच्चा है मेरे साथ. यह बातें कैब में बैठा परिवार चालक से कहता रहा लेकिन उसने उनकी एक न सुनी. मामले का वीडियो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Criminal Cab Driver ने परिवार की मिन्नतों के बाद भी नहीं रोकी कैब

ग्रेटर नोयडा वेस्ट में एक परिवार के साथ कैब चालक की लापरवाही का मामला सामने आया है. संजय मोहन ने इस घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा वह अपने परिवार के साथ घूमने निकले थे. पर्थला गोल चक्कर के पास पुलिस ने कैब को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक रुकने के बजाय गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगा. इस हरकत से परिवार को शक हुआ और उन्होंने गाड़ी रोकने के लिए कहा.

परिवार की बात सुनते ही चालक भड़क गया और कार की रफ्तार और बढ़ा दी. तेज गति और चालक के आक्रामक व्यवहार से कार में मौजूद छोटी बच्ची डर के मारे रोने लगी. परिवार ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित परिवार चालक से गाड़ी रोकने की मिन्नत कर रहा है, लेकिन वह लगातार तेज रफ्तार में गाड़ी भगाता जा रहा है. वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि शिकायत पर जांच की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news