Agra Tajmahal Flood : उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. यमुना नदी में भी लगतार जलस्तर बढ़ रहा है,जिसके कारण आगरा में ताजमहल के इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. दिल्ली और हरियाणा में भी लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है और इसी कारण से यमुना में जल स्तर बाढ के खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. यमुना में जल स्त बढने के कारण ताजमहल के पीछे बनी दीवारों तक पानी पहुंच गया है. बीते 45 सालों ऐसा पहली बार हो रहा है कि यमुना का पानी ताजमहल के इतने करीब आ गया है.
Agra Tajmahal Flood : CISF जवानों ने पीछे किये अपने शिविर
ताजमहल के पीछे सुरक्षा के लिए मौजूद जवानों को अपने टेंट्स हटाने पड़े हैं.यमुना का जलस्तर तकरीबन 495.5 फीट के स्तर पर पहुंच गया है जो 2023 में आए बाढ़ के लेवल के लगभग ही है. बाढ़ के दौरान पानी ताजमहल के दीवरों तक पहुंच गया था.इस स्थान पर बाढ़ का उच्चतम स्तर 508 फीट है. जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है उससे संकेत मिल रहे हैं कि यमुना का जलस्तर अभी और बढ़ेगा. इलाके से ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने अपने शिविरों को वहां से हटाकर पीछे कर लिया है और पूरे इलाके को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है.
आगरा के आसपास 400 गावों के बाढ़ का एलर्ट
यमुना में लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है, जिस कारण जो लोग नदी के किनारों पर बसे हैं, उनमें दहशत का माहौल है. प्रशासन ने करीब 40 गांवों को बाढ़ का एलर्ट जारी किया है. आम लोगों को यमुना की तरफ ना जाने की हिदायत दी जा रही है. तीर्थ स्थल बटेश्वर में मंदिर की सीढियां डूब गई हैं . प्रशासन ने फिलाहाल किसी अनोहनी की आशंका से निबटने के लिए वहां श्रद्धालुओं के स्नान पर रोक लगा दिया है.

