BPSC Protest: शुक्रवार को शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पैनल भारत की जीडीपी और बिहार के पुलों की तरह ही ढह गया है.
खान सर ने कहा, “पहले देश का जीडीपी गिरा, फिर बिहार में पुल (ब्रिज) गिरा, फिर बीपीएससी गिर गया.” उन्होंने कहा कि पेपर लीक के आरोपों के बीच आयोग को दोबारा परीक्षा करानी चाहिए.
BPSC Protest: छात्रों के विरोध में शामिल हुए खान सर
खान सर ने शुक्रवार को पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनसे बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ अपना विरोध जारी रखते हुए शांति बनाए रखने का आग्रह किया.
उन्होंने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “हर कोई दोबारा परीक्षा चाहता है.” वे भी प्रदर्शनकारियों में शामिल हुए और उन्होंने BPSC के खिलाफ नारे लगाए.
खान सर ने BPSC से लड़ने का ऐलान किया है.
बोले- किडनी बेचकर पैसा जुटाएंगे, पर लड़ेंगे…#BPSC_PAPER_LEAK
pic.twitter.com/AhjJTT4mCL— Saurabh Tripathi (@Saurabh_LT) December 27, 2024
अभ्यर्थी BPSC के खिलाफ क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थी परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं और देरी को लेकर राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
13 दिसंबर से चल रहा यह आंदोलन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के आरोपों के बाद और बढ़ गया है.
कुछ अभ्यर्थियों ने दावा किया कि उन्हें प्रश्नपत्र लगभग एक घंटे देरी से मिला, जबकि कुछ ने तो यह भी दावा किया कि उत्तर पुस्तिकाएं फाड़ दी गई थीं, जिससे कदाचार की आशंका और बढ़ गई.
परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है.
बीपीएससी विरोध प्रदर्शन: राजनीतिक दलों ने भी दी प्रतिक्रियाएँ
इस मुद्दे ने राजनीतिक रूप से भी काफ़ी ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें बिहार के प्रमुख नेता लालू यादव और प्रशांत किशोर और राहुल गांधी जैसे नेता प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के समर्थन में सामने आए हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने कहा कि पुलिस को प्रदर्शनकारी छात्रों पर “लाठीचार्ज” नहीं करना चाहिए था और कहा कि जो किया गया वह गलत था. लालू यादव ने कहा, “उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. यह गलत है…”
प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार सरकार को “अल्टीमेटम” देते हुए मांग की कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों का मुद्दा तीन दिनों के भीतर सुलझाया जाए अन्यथा वह खुद विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.
पटना के गर्दनीबाग में छात्रों को संबोधित करते हुए किशोर ने छात्रों पर ‘लाठीचार्ज’ की निंदा की और एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार से दो बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया.
हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे-राहुल गांधी
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के लिए नीतीश सरकार की आलोचना की.
राहुल ने एक्स पर लाठी चार्ज के वीडियो के साथ एक पोस्ट लिख नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि वो अपनी नाकामी छिपाने के लिए युवाओं पर लाठीचार्ज करा रही है. राहुल ने लिखा, “मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है. इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है. BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है. यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.“