Wednesday, January 15, 2025

Parliament Ruckus: संसद में हाथापाई को लेकर भाजपा, कांग्रेस के मामले अपराध शाखा को सौंपे जाएंगे: रिपोर्ट

Parliament Ruckus: समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गुरुवार के संसद परिसर में हुए विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों की शिकायतों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी जाएगी.

Parliament Ruckus:गुरुवार को संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की

इस सप्ताह की शुरुआत में राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से उपजे गुस्से के बीच, संसद परिसर में कथित तौर पर हुई धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें दो भाजपा सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए.

बीजेपी ने कराया राहुल गांधी पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज

घटना के बाद, बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन पर हमला, उकसाने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, “हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है. हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है. धारा 109 हत्या का प्रयास है, धारा 117 गंभीर चोट पहुंचाने की स्वैच्छिक कार्रवाई है.”
भाजपा की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कांग्रेस ने भी खड़गे के साथ बदसलूकी का केस दर्ज कराया

इस बीच, कांग्रेस ने भी संसद परिसर के अंदर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ “दुर्व्यवहार” का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस सांसदों ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. उन्होंने कहा, “जिस तरह से परसों एक दलित नेता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और आज उसे धक्का दिया गया- यह सब एक साजिश है.”

उसकी “एफआईआर और झूठ” पार्टी की “हताशा के स्तर” को दर्शाते हैं- प्रियंका गांधी

कांग्रेस के एक अन्य सांसद जेबी माथुर ने राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब साजिश का हिस्सा है. राहुल की बहन और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने भी भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि उसकी “एफआईआर और झूठ” पार्टी की “हताशा के स्तर” को दर्शाते हैं.

यह एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, बीआर अंबेडकर के खिलाफ है-जयराम रमेश

इस बीच, जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस वही करेगी जो “गृह मंत्री कहेंगे”. उन्होंने एएनआई से कहा कि मकर द्वार के सामने हुई पूरी झड़प “पूरी तरह से योजनाबद्ध” थी. रमेश ने कहा, “गृह मंत्री ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया और हम सभी ने उनसे माफी की मांग की…उन्होंने मुद्दे को भटकाने के लिए यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया…उन्हें (गृह मंत्री को) माफी मांगनी चाहिए थी…यह एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, बीआर अंबेडकर के खिलाफ है.” गौरतलब है कि शुक्रवार, 20 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है.

ये भी पढ़ें-संघ प्रमुख मोहन भागवत ने फिर कही जनसंख्या बढ़ाने की बात,सामने आया नया नारा- घटेंगे तो भी कटेंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news