Tuesday, October 8, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, देखिये पूरी लिस्ट यहां..

BJP Star Campaigners List for Haryana Polls :  अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारको के नाम की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी साथ साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह रावत, हरदीप सिंह पुरी,राव इंद्रजीत सिंह, अनुराग ठाकुर, दीया कुमारी , किरण चौधरी समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.

 BJP  star campaigners list for Haryana Polls
BJP star campaigners list for Haryana Polls

BJP Star Campaigners List for Haryana Polls : लिस्ट में बबीता फोगाट का भी नाम 

इस लिस्ट में 40 नाम रखे गये हैं. इस लिस्ट में सबसे अंत में रखा गया 40वां नाम खास है. बीजेपी ने बबीता फोगाट को भी स्टार कैेंपेनर की लिस्ट में रखा है. आपको बता दें कि बबीता फोगाट रेसलर विनेश फोगाट की बड़ी बहन है. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जिंद के जुलाना सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बबीता फोगाट को बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया. इनकी जगह पर चरखी-दादरी से सुनील सांगवान को बीजेपी ने मैदान में उतारा है.

मात्र 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने तमाम दिग्गजों को स्टार कैंपेनर के रुप मे मैदान में उतार दिया है. स्टार कैंपेनर के रुप में टॉप बीजेपी लीडर्स के साथ साथ राजस्थान की  पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, मथुरा सांसद हेमा मालिनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, असम के सीएम हेमंत विस्व सरमा  , हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से आने वाले  बीजेपी सासंद  नवीन जिंदल , कुलदीप बिश्नोई जैसे बड़े और दिग्गज नाम शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news